अल्मोड़ाः कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड की मित्र पुलिस शानदार काम कर रही है. बेंगलुरू की एक किशोरी की मदद की गुहार पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर मदद देने पहुंच गई. पुलिस ने 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जरूरतमंद परिवार के घर सामान पहुंचाया.
बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर बेंगलुरू से एक बालिका ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी. बालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला गैराड़ गांव में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः रामनगर के ब्लड बैंक में पहली बार लगा डोनेशन कैंप
इस पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर गैराड़ गांव में प्रभावित परिवार के लिए राशन, सब्जी, कपड़े सहित अन्य सामान लेकर पहुंची. पुलिस के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले के शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की हरसंभव सहायता की जा रही है. अभी तक पुलिस द्वारा 150 लोगों को राशन, 12 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और 46 हेल्थ किट दी जा चुकी है.