ETV Bharat / state

लड़की ने बेंगलुरू से मदद के लिए की पोस्ट, अल्मोड़ा पुलिस दौड़ पड़ी 40 किमी दूर - पंकज भट्ट

अल्मोड़ा पुलिस ने बेंगलुरू की एक बालिका की गुहार पर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर एक जरूरतमंद परिवार को मदद पहुंचाई. पुलिस के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.

almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 4:33 PM IST

अल्मोड़ाः कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड की मित्र पुलिस शानदार काम कर रही है. बेंगलुरू की एक किशोरी की मदद की गुहार पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर मदद देने पहुंच गई. पुलिस ने 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जरूरतमंद परिवार के घर सामान पहुंचाया.

बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर बेंगलुरू से एक बालिका ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी. बालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला गैराड़ गांव में रहते हैं.

40KM दूर अल्मोड़ा पुलिस ने जरूरतमंद को पहुंचाई मदद

ये भी पढ़ेंः रामनगर के ब्लड बैंक में पहली बार लगा डोनेशन कैंप

इस पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर गैराड़ गांव में प्रभावित परिवार के लिए राशन, सब्जी, कपड़े सहित अन्य सामान लेकर पहुंची. पुलिस के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले के शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की हरसंभव सहायता की जा रही है. अभी तक पुलिस द्वारा 150 लोगों को राशन, 12 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और 46 हेल्थ किट दी जा चुकी है.

अल्मोड़ाः कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड की मित्र पुलिस शानदार काम कर रही है. बेंगलुरू की एक किशोरी की मदद की गुहार पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर मदद देने पहुंच गई. पुलिस ने 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जरूरतमंद परिवार के घर सामान पहुंचाया.

बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर बेंगलुरू से एक बालिका ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी. बालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला गैराड़ गांव में रहते हैं.

40KM दूर अल्मोड़ा पुलिस ने जरूरतमंद को पहुंचाई मदद

ये भी पढ़ेंः रामनगर के ब्लड बैंक में पहली बार लगा डोनेशन कैंप

इस पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर गैराड़ गांव में प्रभावित परिवार के लिए राशन, सब्जी, कपड़े सहित अन्य सामान लेकर पहुंची. पुलिस के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले के शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की हरसंभव सहायता की जा रही है. अभी तक पुलिस द्वारा 150 लोगों को राशन, 12 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और 46 हेल्थ किट दी जा चुकी है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.