ETV Bharat / state

सोमेश्वर पुलिस ने जीआईसी सलौंज में लगाई पाठशाला, बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी - छात्राओं की पाठशाला

सोमेश्वर पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में जागरूकता पाठशाला लगाई. जिसमें छात्रों को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा समेत विभिन्न अपराधों से बचने की जानकारी दी गई. वहीं बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई.

Etv Bharat
जीआईसी सलौंज में जागरुकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 12:21 PM IST

सोमेश्वरः राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज (GIC Salonj) में सोमेश्वर पुलिस ने छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया. उधर, बागेश्वर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने गणित के कठिन और जटिल प्रश्नों को सरल तरीके से हल करना सिखाया गया.

सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी और महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा ने राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाकर यातायात नियमों, संकेतों, चिन्हों और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से बालिग होने तक वाहन न चलाने, नशे से दूर रहने और शिक्षा में रुचि लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया.

इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप (Uttarakhand Police App), एसओएस बटन (SOS), महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति एप (Gaura Shakti App) के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया. साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर टोल फ्री नंबर 1930 और उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों के प्रति छात्रों तो जागरूक किया गया.

बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी आयोजितः बागेश्वर में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day 2022) धूमधाम से मनाया गया. डीएलएड प्रशिक्षुओं ने गणित के कठिन और जटिल संबोधों को खेल-खेल से सिखाने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कागज-कलम की सहायता से इसे सीखा.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित प्रदर्शनी में संख्याओं की मूलभूत संक्रियाओं को लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक के अंतर और खेल-खेल से जानना और वास्तविक जीवन से जोड़ना, भिन्नों की अवधारणा को जानकर वास्तविक जीवन से जोड़ना, विभिन्न आकृतियों से आकृतियां बनाने की जानकारी दी गई. इसके अलावा रैखिक समीकरण को हल करना, वृत्त की अवधारणाओं को करने सिखाया गया.
ये भी पढ़ेंः स्वस्ति की उंगलियों का कमाल, चंद मिनटों में तैयार कर देती हैं ये उत्पाद

सोमेश्वरः राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज (GIC Salonj) में सोमेश्वर पुलिस ने छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया. उधर, बागेश्वर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने गणित के कठिन और जटिल प्रश्नों को सरल तरीके से हल करना सिखाया गया.

सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी और महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा ने राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाकर यातायात नियमों, संकेतों, चिन्हों और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से बालिग होने तक वाहन न चलाने, नशे से दूर रहने और शिक्षा में रुचि लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया.

इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप (Uttarakhand Police App), एसओएस बटन (SOS), महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति एप (Gaura Shakti App) के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया. साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर टोल फ्री नंबर 1930 और उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों के प्रति छात्रों तो जागरूक किया गया.

बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी आयोजितः बागेश्वर में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day 2022) धूमधाम से मनाया गया. डीएलएड प्रशिक्षुओं ने गणित के कठिन और जटिल संबोधों को खेल-खेल से सिखाने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कागज-कलम की सहायता से इसे सीखा.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित प्रदर्शनी में संख्याओं की मूलभूत संक्रियाओं को लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक के अंतर और खेल-खेल से जानना और वास्तविक जीवन से जोड़ना, भिन्नों की अवधारणा को जानकर वास्तविक जीवन से जोड़ना, विभिन्न आकृतियों से आकृतियां बनाने की जानकारी दी गई. इसके अलावा रैखिक समीकरण को हल करना, वृत्त की अवधारणाओं को करने सिखाया गया.
ये भी पढ़ेंः स्वस्ति की उंगलियों का कमाल, चंद मिनटों में तैयार कर देती हैं ये उत्पाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.