अल्मोड़ाः भारत के उभरते हुए बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्यसेन ने नीदरलैंड में हुई योनेक्स डच ओपन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत लिया है. हालांकि, फाइनल मुकाबले में वह सिंगापुर के लोह कीन यू से हार गए. लक्ष्यसेन के शानदार प्रदर्शन से उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है.
नीदरलैंड के अल्मेरे में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चले डच ओपन 2021 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्यसेन ने शुरुआती दौर में कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया. लेकिन 36 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंगापुर के 41वें नंबर के खिलाड़ी से 21-12, 21-16 से हार गए. हालांकि, लक्ष्यसेन ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है. लक्ष्यसेन के शानदार प्रदर्शन को लेकर अल्मोड़ा में भी खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीती BCCI की U-19 क्रिकेट प्रतियोगिता
लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ समेत खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. बता दें कि लक्ष्य अल्मोड़ा के तिलकपुर के रहने वाले हैं. हालांकि फिलहाल वह परिवार समेत बेंगलुरु रहते हैं.