अल्मोड़ा: जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है. जिसमें अल्मोड़ा जिले के विकासखंड धौलादेवी के धसपड़ गांव को 'बेस्ट विलेज पंचायत' का पहला पुरस्कार मिला है. जल संवर्द्धन एवं संरक्षण में धसपड़ गांव को यह उपलब्धि मिली है.
उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या के अल्मोड़ा प्रभाग ने ग्राम पंचायत धसपड़ में जल संवर्धन, संरक्षण एवं संकलन संबंधी कई कार्यों का आकलन किया. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वैज्ञानिकों के दल ने भी ग्राम पंचायत धसपड़ का दौरा किया.
ये भी पढ़ें: जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई, अब जनता करेगी भाजपा को सत्ता से दूर: हरीश रावत
ग्राम्या परियोजना के उप परियोजन निदेशक डॉ. एसके उपाध्याय ने ग्राम वासियों एवं महिला समूहों के साथ वैज्ञानिक दल का सीधा संवाद कराया और परियोजना द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को टीम को दिखाया.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा किसानों व अधिकारियों की मेहनत से यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा पूर्व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी इस परियोजना के लिए विशेष प्रयास किए थे.