रानीखेत: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह की है. नगर से सटे खनिया गांव में कुछ लोगों ने किराने की दुकान से धुआं निकलते हुए देखा. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड और दुकान के मालिक को दी. फायर ब्रिगेड की टीम और दुकान के मालिक तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन दुकान के शटर में करंट आने की वजह से शटर को समय रहते तोड़ा नहीं जा सका. जिसकी वजह से आग दुकान में और ज्यादा फैलती चली गई.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में गर्म कुंड के नीचे ITBP जवानों ने रस्सियों से लटकर की सफाई, देखें वीडियो
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे दुकान के शटर तोड़ा. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार की माने तो उसे करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
हालांकि, अभी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही दुकान में आग लगने का कारणों का स्पष्ट तौर पर कुछ पता चला पाएगा. वहीं, क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल देर शाम पीड़ित दुकानदार के पास पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.