ETV Bharat / state

अजय टम्टा ने गिनाए कृषि कानून के फायदे, कहा- ये सिर्फ विपक्ष की चाल - almora ajay tamta

कृषि कनून को लेकर पूरे देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं, आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने किसानों को कानून के फायदे गिनाये हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की भी बात की है.

ajaya tamta in almora
ajaya tamta in almora
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 5:12 PM IST

अल्मोड़ाः केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाये गए नए कृषि कानून पर देशभर में हाय-तौबा मची है. देशभर के किसान सरकार के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हैं और कई दिनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार अब अपने सांसदों और विधायकों की मदद से किसानों को कानून के फायदे गिना रही है. आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सरकार का पक्ष रखा. कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद है. लेकिन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं.

अजय टम्टा ने गिनाए कृषि कानून के फायदे

सांसद अजय टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में अनेकों कदम उठा चुकी है. इस बार भी नए कृषि कानून के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी की जा रही है. आज किसानों को 6 हजार रुपए की किश्त दी जा रही है ताकि उन्हें खाद, बीज समेत अन्य सामान खरीद में आसानी हो.

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी

वहीं, विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए टम्टा ने कहा कि सरकार तो किसानों के फायदे के लिए नए कृषि कानून को ला चुकी है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगला कर अपनी राजनैतिक रोटिया सेक रहा है. उसका इकलौता मकसद सत्ता है किसानों का हित नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसान भाई-बहन कृषि कानून के फायदे जान लें और जैसे ही किसानों को इसकी सच्चाई पता लगेगी वे सरकार के साथ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी राम मंदिर, नागरिक कानून और धारा 370 को लेकर विपक्ष ने देशभर में हंगामा किया था. यह महज विपक्ष की चाल है.

ajaya tamta in almora
एंबुलेंस का शुभारंभ करते अजय टम्टा.

उधर, सांसद अजय टम्टा ने अपने सांसद निधि से 2 एम्बुलेंस खरीदकर अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को भेंट की है. सांसद ने आज खुद 2 एम्बुलेंस गाड़ियों को जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंम्भ किया. सांसद टम्टा ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सासंद अजय टम्टा ने बताया कि कोविड-19 के दौर में लोग काफी कष्ट में हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गनिर्देशन में सांसद निधि को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगाया जा रहा है. सांसद निधि से जनपद अल्मोडा को एक करोड़ एक लाख रूपये स्वास्थ्य विभाग को दिये गये है. जिसमें आईसीयू, वेन्टिलेटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, कोरोना जांच किट, पीपीई किट आदि पूर्व में क्रय किये गये.

वहीं, 27 लाख रुपये की धनराशि से दो एम्बुलेन्स खरीदकर स्वास्थ्य महकमे को भेंट की गई है. जो विभाग कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं निवारण संबन्धी कार्यों के लिए प्रयोग में लायी जायेंगी. दोंनों एम्बुलेंस को दूरस्थ क्षेत्रों ताकुला एवं चौखुटिया में तैनात किया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि अगर किसी अन्य उपकरण आदि की आवश्यकता हो तो बताए जाए. उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

अल्मोड़ाः केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाये गए नए कृषि कानून पर देशभर में हाय-तौबा मची है. देशभर के किसान सरकार के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हैं और कई दिनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार अब अपने सांसदों और विधायकों की मदद से किसानों को कानून के फायदे गिना रही है. आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सरकार का पक्ष रखा. कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद है. लेकिन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं.

अजय टम्टा ने गिनाए कृषि कानून के फायदे

सांसद अजय टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में अनेकों कदम उठा चुकी है. इस बार भी नए कृषि कानून के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी की जा रही है. आज किसानों को 6 हजार रुपए की किश्त दी जा रही है ताकि उन्हें खाद, बीज समेत अन्य सामान खरीद में आसानी हो.

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी

वहीं, विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए टम्टा ने कहा कि सरकार तो किसानों के फायदे के लिए नए कृषि कानून को ला चुकी है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगला कर अपनी राजनैतिक रोटिया सेक रहा है. उसका इकलौता मकसद सत्ता है किसानों का हित नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसान भाई-बहन कृषि कानून के फायदे जान लें और जैसे ही किसानों को इसकी सच्चाई पता लगेगी वे सरकार के साथ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी राम मंदिर, नागरिक कानून और धारा 370 को लेकर विपक्ष ने देशभर में हंगामा किया था. यह महज विपक्ष की चाल है.

ajaya tamta in almora
एंबुलेंस का शुभारंभ करते अजय टम्टा.

उधर, सांसद अजय टम्टा ने अपने सांसद निधि से 2 एम्बुलेंस खरीदकर अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को भेंट की है. सांसद ने आज खुद 2 एम्बुलेंस गाड़ियों को जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंम्भ किया. सांसद टम्टा ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सासंद अजय टम्टा ने बताया कि कोविड-19 के दौर में लोग काफी कष्ट में हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गनिर्देशन में सांसद निधि को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगाया जा रहा है. सांसद निधि से जनपद अल्मोडा को एक करोड़ एक लाख रूपये स्वास्थ्य विभाग को दिये गये है. जिसमें आईसीयू, वेन्टिलेटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, कोरोना जांच किट, पीपीई किट आदि पूर्व में क्रय किये गये.

वहीं, 27 लाख रुपये की धनराशि से दो एम्बुलेन्स खरीदकर स्वास्थ्य महकमे को भेंट की गई है. जो विभाग कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं निवारण संबन्धी कार्यों के लिए प्रयोग में लायी जायेंगी. दोंनों एम्बुलेंस को दूरस्थ क्षेत्रों ताकुला एवं चौखुटिया में तैनात किया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि अगर किसी अन्य उपकरण आदि की आवश्यकता हो तो बताए जाए. उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Dec 20, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.