अल्मोड़ा: सल्ट क्षेत्र में मौत के एक हफ्ते बाद बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग व्यक्ति को 29 मई को सांस और हाई ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पूर्व में दिल्ली से आए थे इसलिए प्रशासन ने मौत के बाद इनका कोरोना सैंपल लिया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
बता दें कि, अल्मोड़ा के विकासखंड स्याल्दे में रहने वाले 73 वर्षीय एक बुजुर्ग की बीते 29 मई को मौत हो गई थी. बुजुर्ग व्यक्ति 21 मई को दिल्ली से अल्मोड़ा लौटे थे. लौटने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. इसी दौरान 29 मई को तबीयत खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सविता हयांकि ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सीओपीडी और अस्थमा से भी पीड़ित थे. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका डेथ ऑडिट किया जाएगा.