अल्मोड़ा: एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, लेबर डिपार्टमेंट और आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम ने नगर में स्थित होटलों, रेस्टोरेंटों और बारों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने समेत एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थों को पकड़ा. साथ ही टीम ने होटल मालिकों पर कार्रवाई की.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने नगर के शिखर होटल, स्वाद रेस्टोरेंट, ईजी डे, पीतांबर होटल, फ्रेंड्स बॉर समेत लगभग आधा दर्जन होटल रेस्टोरेंटों में छापेमारी की. इस दौरान 2 होटलों में 3 घरेलू गैस के सिलेंडर मिले हैं.
ये भी पढ़े: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं, एक रेस्टोरेंट से एक्सपायरी डेट का खाद्य पदार्थ भी बरामद हुआ है. जिसे टीम द्वारा जब्त कर लिया गया. साथ ही इन होटल मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही बताया कि कई होटलों में बालश्रम के मामले भी सामने आ रहे हैं और इन होटलों के मालिकों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.