अल्मोड़ा: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने अल्मोड़ा में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. अभिनेता ईशान खट्टर ने अल्मोड़ा के राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र में अपॉइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई. टीकाकरण के बाद उन्होंने वीडियो बनाकर अपने अनुभव को साझा किया. जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना की.
ईशान खट्टर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि अल्मोड़ा में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर पूरे प्रोटोकॉल व साफ सफाई आदि देखकर वे काफी खुश थे. उन्होंने जनपद अल्मोड़ा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को खूब सराहा.
पढ़ें- पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक
उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने की अपील की. बताया जा रहा है कि इस मौके उनके साथ उनकी मां अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने भी टीकाकरण करवाया. उन्होंने भी जनपद के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को सराहा. अभिनेता ईशान खट्टर व उनकी मां नीलिमा पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण पर अल्मोड़ा पहुचे थे.
पढ़ें- CM ने की मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा, कोरोना के कारण अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेगा 3 हजार
अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ईशान खट्टर व नीलिमा अजीम द्वारा की गई सराहना को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों हौसला बढ़ाने वाला बताया है.
पढ़ें- :शराब की होम डिलीवरी करने वाला हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
बता दें बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म ईशान खट्टर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. ईशान खट्टर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'खाली पीली' में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ देखा गया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर ने ब्लैकी का किरदार निभाया था.