अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 14 सितंबर से प्रस्तावित अंतिम सेमस्टर की परीक्षा को लेकर एबीवीपी ने अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में विरोध दर्ज किया है. एबीवीपी ने परिसर प्रशासन को चेतावनी दी कि छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था के बिना यदि परीक्षाएं कराई गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़े: यूजीसी गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बिना परीक्षा प्रमोट नहीं होंगे छात्र
छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्रों ने एसएसजे परिसर निदेशक प्रो. जेएस बिष्ट से मुलाकात कर कहा कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 14 सितंबर से आयोजित की जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी समय सारिणी घोषित नहीं की गई है. कोरोना काल में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं.
ये हैं मांंगे-
- शीघ्र परीक्षा की समय सारिणी घोषित करना.
- बाहरी जनपदों व प्रदेशों से आने वाले छात्रों को परीक्षा पूर्व क्वारंटीन किया जाए.
- छात्रों के कोरोना जांच के उपरांत ही परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति दी जाए.
- परिसर के सभी 5 छात्रावासों को खोलकर वहां रहने वाले छात्र-छात्राओं को बाहर निकलना प्रतिबंधित किया जाए.
- परीक्षा सेंटर प्रवेश द्वार पर छात्रों का थर्मल स्क्रिनिंग की जाए.
- प्रत्येक छात्र को सैनेटाइज किये जाने की व्यवस्था हो.
- परीक्षा पूर्ण होने के बाद कक्षाओं को पुनः सैनेटाइज किया जाए.
- परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था करने की मांग.