श्रीनगर: आम आदमी पार्टी के कायकर्ताओं ने चमोली जनपद के तपोवन एवं रैणी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर पहुंचने पर राज्य सरकार पर आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि आपदा पीड़ितों को 4 लाख के बजाय 20 लाख की राहत राशि दी जानी चाहिए.
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत और पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिग मोहन नेगी चमोली के आपदाग्रस्त इलाकों में गए. जहां उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद आम जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द जिन इलाकों में पुल टूट चुके हैं, वहां पुलों का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वे समय-समय पर उनसे फ़ोन के जरिए लोगों के हाल-चाल भी पूछ रहे हैं. वहीं शिशुपाल रावत ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भौगोलिक रूप-रेखा के हिसाब से विकास कार्य होने चाहिए, वरना इसी तरह इन आपदाओं के चलते लोगों की जान जाती रहेगी.