अल्मोड़ा: कोरोना के कहर की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से परिवहन के सभी साधनों का संचालन बंद है. लेकिन केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों की घर वापसी के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, अब उत्तराखंड सरकार द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को वापस लाने की मुहिम तेज कर दी गई है.
इस वक़्त देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोग सरकार से अपने घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. उत्तराखंड के करीब 1 लाख 70 हजार प्रवासी लोग अपने घर वापसी की गुहार राज्य सरकार से लगा चुके हैं. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा इन प्रवासी उत्तराखंडियों को वापस लाने की मुहिम तेज कर दी गई है. अल्मोड़ा जिले के करीब 18 हजार प्रवासियों को वापस लाना है. इसी कड़ी में आज हरियाणा से लगभग 938 लोगों को बसों के जरिए अल्मोड़ा लाया गया. इनके लिए रोडवेज की 38 बसों की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी
वहीं, हरियाणा से अल्मोड़ा पहुंचे प्रवासियों को होटल में रखा गया है, जहां पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, आज हरियाणा से लाए गए 938 लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उन्हें बसों के जरिए उनके घरों को रवाना किया गया.