अल्मोड़ा: जिला अस्पताल के शौचालय में 8 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के साथ ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
बता दें कि जिला अस्पताल में सुबह के वक्त जब सफाई कर्मचारी शौचालय की सफाई करने जा रहे थे, इस दौरान उन्हें भ्रूण पड़ा मिला. यह भ्रूण करीब 8 माह का बताया जा रहा है. 24 अप्रैल यानी बीते रविवार को अस्पताल बंद होने के चलते शौचालय बंद था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते शनिवार को किसी ने यह भ्रूण शौचालय में फेंका होगा. भ्रूण किसने फेंका है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.
पढ़ें: थराली में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर
जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम ने बताया कि सुबह के वक्त जब सफाई कर्मचारी बाथरूम की सफाई कर रहे थे, उसी वक्त यह भ्रूण मिला है. देखने मे यह भ्रूण लगभग 8 माह का लग रहा था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी है. फिलहाल भ्रूण को पोस्टमार्टम के साथ ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.