सोमेश्वरः पंचायत चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु 70 प्रतिशत और ग्राम प्रधान पद हेतु 61 प्रतिशतम महिलाओं ने नामांकन किया है.
वहीं, ताकुला विकासखंड में ग्राम प्रधानों के कुल 89 सीट, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 37 सीट व ग्राम पंचायत सदस्यों के 635 सीटों के लिए विकासखंड मुख्यालय गणानाथ में नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हो चुकी है.ऐसे में 89 ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए कुल 137 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है. जबकि, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 58 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए केवल 180 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है.
ये भी पढ़ेंःक्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में शामिल 11 साल की रिद्धिमा पांडे, UN में दर्ज कराई है शिकायत
खंड विकास अधिकारी ताकुला के आर आर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 126 महिलाओं व 54 पुरुषों ने, ग्राम प्रधान पद के लिए 84 महिलाओं व 53 पुरुषों ने नामांकन किया है. जबकि, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 24 महिलाओं व 34 पुरुषों ने नामांकन किया है.
दरअसल,पंचायत चुनाव 2019 में महिलाओं की भागीदारी के बारे में बात की जाए तो ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कुल नामांकन में 70% महिलाओं ने व ग्राम प्रधान पद के लिए 61% महिलाओं ने नामांकन किया है. मतलब, महिलाओं की 50% से अधिक भागीदारी का महिला संगठनों का नारा सार्थक समझा जा सकता है. केवल क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए महिलाओं की भागीदारी 50% से कम 40% ही रही है.