अल्मोड़ा: शासन से मिले आदेश पर अल्मोड़ा जेल से बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया गया है. फिलहाल आज 18 कैदियों को छोड़ा गया है. सभी कैदियों को कोरोना संक्रमण की दृष्टिगत छोड़ने का निर्णय लिया गया है.
अल्मोड़ा जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार. चयनित सभी 31 कैदियों को छह माह के पैरोल पर छोड़ा जा रहा है. छह माह बाद इन्हें खुद ही सरेंडर करना होगा. कैदियों में पाॅक्सो, गैंगस्टर, विदेशी नागरिक और बलात्कार जैसे संगीन धाराओं में बंदियों को नहीं छोड़ा जा रहा है.
पढ़े: उत्तराखंड लॉकडाउनः घर पर रहें 'लॉक', होम डिलीवरी से मंगवाए सामान
अल्मोड़ा जेल में अभी तक कुमाऊं जिले के 4 जिलों के कुल 184 कैदी बंदी हैं. जिनमे से 31 कैदियों को छोड़ने के बाद अब 153 कैदी इस जेल में बचे हैं.