अल्मोड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप काफी कम है. लेकिन सरकार की तरफ से एहतियातन लॉकडाउन का बुरा असर हर तबका महसूस कर रहा है. अब बैसाखी के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन लॉकडाउन के चलते कई शादियां स्थगित हो गई हैं. अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर में 30 शादियां स्थगित हो चुकी हैं.
अल्मोड़ा का चितई मंदिर विवाह आयोजनों का महत्वपूर्ण स्थल है. लोग घरों या होटलों के बजाय न्याय मंदिर चितई में विवाह समारोहों का आयोजन करना पसंद करते हैं. यह अपेक्षाकृत सस्ता भी पड़ता है और भगवान का स्थल होने के कारण लोग इसे पसंद भी करते हैं. यहां मंदिर परिसर में भी बकायदा विवाह समारोहों के लिए पंडाल बनाए गए हैॆं.
मंदिर के पास कई बैंक्वट हॉल भी खुल गये हैं जहां शादियों के सीजन में खूब रौनक रहती है. इसके अलावा कैटरिंग और भोजन तथा चाय पानी की व्यवस्था के काम के कारण कई दुकानें संचालित रहती है. साल भर का पूरा खर्च शादियों के सीजन से होने वाली आय से ही पूरा करते हैं. आसपास के गांववासी भी पूरी तरह इस व्यवसाय पर ही निर्भर हैं.
पढ़े: देहरादून IIP बना रहा WHO के स्टैंडर्ड वाला हैंड सैनिटाइजर, जानिए कहां हो रहा सप्लाई
लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते मंदिर और मंदिर परिसर के अलावा पूरा बाजार बंद है. मुख्य मंदिर में भी गेट पर ताला लगा हुआ है, मंदिर के पुजारी संतोष पंत ने बताया कि अभी तक लगभग 30 शादियां स्थगित हो चुकी हैं. कई लोगों ने अपने विवाह तिथियों को पोस्टपोंड कर दिया है. फिलहाल मई में भी यहां शादियां स्थगित रहेंगी. उन्होंने कहा कि आगे सरकार के निर्देश के अनुसार ही आयोजन किया जाएगा.