अल्मोड़ाः उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हर साल आपदा से कई इलाकों के लोग घर से बेघर हो जाते हैं. इससे उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. सीमांत जिला पिथौरागढ़ के धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट के लोगों की लंबे समय से विस्थापन की मांग थी. जिस पर अब सरकार ने धनराशि जारी कर दी है. इसके तहत प्रथम चरण में पिथौरागढ़ के इन क्षेत्रों के 200 परिवारों को यह विस्थापन भत्ता दिया जाएगा.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोग लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे थे. जिसके मद्देनजर उनके द्वारा राज्य सरकार से इन लोगों को विस्थापन करने का आग्रह किया गया था. अब सरकार ने इनके विस्थापन के लिए धनराशि जारी कर दी है. सरकार ने 200 परिवारों के लिए धनराशि जारी की है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में निःशुल्क टेली मेडिसिन सेवा शुरू, कोश्यारी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
सांसद अजय टम्टा ने बताया कि प्रथम चरण में डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी के 200 परिवारों को विस्थापन भत्ता दिया जाएगा. जिसमें प्रति परिवार को 4 लाख 25 हजार की धनराशि विस्थापन भत्ते के तहत दी जाएगी.