ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: लोधिया में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 16 घायल

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:49 PM IST

केएमओयू की बस बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, रास्ते में अल्मोड़ा के निकट लोधिया के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे, चालक सहित 10 पुरुष शामिल हैं.

लोधिया में बस अनियंत्रित होकर पलटी
लोधिया में बस अनियंत्रित होकर पलटी

अल्मोड़ा: लोधिया के पास आज एक केएमओयू (कुमाऊं मंडल ऑनर्स यूनियन) की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा तेज थी, सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बस बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, रास्ते में अल्मोड़ा के निकट लोधिया के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे, चालक सहित 10 पुरुष शामिल हैं.

लोधिया में बस अनियंत्रित होकर पलटी.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

सभी घायलों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है.बस में कुल 16 लोग ही सवार थे. वहीं, बेस अस्पताल के पीएमएस एच एस गड़कोटी ने बताया कि घायलों की हालात ज्यादा गंभीर नहीं है. सभी को हल्की चोटें आई हुई हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

अल्मोड़ा: लोधिया के पास आज एक केएमओयू (कुमाऊं मंडल ऑनर्स यूनियन) की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा तेज थी, सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बस बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, रास्ते में अल्मोड़ा के निकट लोधिया के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे, चालक सहित 10 पुरुष शामिल हैं.

लोधिया में बस अनियंत्रित होकर पलटी.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

सभी घायलों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है.बस में कुल 16 लोग ही सवार थे. वहीं, बेस अस्पताल के पीएमएस एच एस गड़कोटी ने बताया कि घायलों की हालात ज्यादा गंभीर नहीं है. सभी को हल्की चोटें आई हुई हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.