ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के कारण लमगड़ा के पास फंसे 15 यात्री, 'मित्र पुलिस' ने किया रेस्क्यू - 15 passengers stranded amid snowfall

यात्री धारचूला से बरेली को जा रहे थे. देर रात उनका वाहन लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया. उस समय वाहन में 15 यात्री सवार थे.

15-tourists-stranded-in-snowfall-in-almora
'मित्र पुलिस' ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:04 PM IST

अल्मोड़ा : जिले में मौसम का पहला हिमपात कई जगहों पर लोगों के लिए आफत बनकर सामने आया है. पिछले दिनों अल्मोड़ा जिले में हुई बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. यहां लमगड़ा के पास बीती देर रात 15 यात्री भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में ही फंस गए. यात्रियों के फंसे होने की सूचना पाकर लमगड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब जातर यात्रियों को बमुश्किल निकाला गया.

15-tourists-stranded-in-snowfall-in-almora
यात्रियों को खाना खिलाती मित्र पुलिस.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये यात्री धारचूला से बरेली को जा रहे थे. देर रात उनका वाहन लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया. उस समय वाहन में 15 यात्री सवार थे. आधी बर्फीली रात सड़क पर गुजारने के बाद यात्रियों के फंसे होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने रात 1 बजे मौके पर पहुचकर सभी यात्रियों को वहां से सकुशल लमगड़ा थाना पहुंचाया.

थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने यात्रियों के खाने की व्यवस्था की. जिसके बाद दूसरे दिन यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं, बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से बाधित चल रहा जिले का शाहरफाटक-मौरनौला मार्ग रविवार को खुल गया है. इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है.

अल्मोड़ा : जिले में मौसम का पहला हिमपात कई जगहों पर लोगों के लिए आफत बनकर सामने आया है. पिछले दिनों अल्मोड़ा जिले में हुई बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. यहां लमगड़ा के पास बीती देर रात 15 यात्री भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में ही फंस गए. यात्रियों के फंसे होने की सूचना पाकर लमगड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब जातर यात्रियों को बमुश्किल निकाला गया.

15-tourists-stranded-in-snowfall-in-almora
यात्रियों को खाना खिलाती मित्र पुलिस.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये यात्री धारचूला से बरेली को जा रहे थे. देर रात उनका वाहन लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया. उस समय वाहन में 15 यात्री सवार थे. आधी बर्फीली रात सड़क पर गुजारने के बाद यात्रियों के फंसे होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने रात 1 बजे मौके पर पहुचकर सभी यात्रियों को वहां से सकुशल लमगड़ा थाना पहुंचाया.

थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने यात्रियों के खाने की व्यवस्था की. जिसके बाद दूसरे दिन यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं, बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से बाधित चल रहा जिले का शाहरफाटक-मौरनौला मार्ग रविवार को खुल गया है. इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है.

Intro:मौसम का पहला हिमपात कई जगहों पर लोगो के लिए आफत बनकर भी सामने आया। विगत दिनों अल्मोड़ा जिले में हुई बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। यहाँ लमगड़ा के पास कल देर रात 15 यात्री भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में ही फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुची लमगड़ा थाने की पुलिस उन्हें रात को सकुशल निकालकर लायी।
Body:
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार धारचूला से बरेली को जा रहे यात्रियों का टेम्पू ट्रेवलर देर रात्रि लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया। जिसमें 15 यात्री सवार थे। आधी बर्फीली रात सड़क पर गुजारने के बाद, यात्रियों के फंसे होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने रात 1 बजे मौके पर पहुचकर सभी यात्रियों को वहाँ से सकुशल लमगड़ा थाना पहुचाया जिसके बाद उनके रात्रि भोजन की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा मैस में करवाई और उनके ठहरने की व्यवस्था पुलिस बैरक में की गई। जिसके बाद दूसरे दिन यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वही बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से बाधित चल रहा जिले का शाहरफ़ाटक- मौरनौला मार्ग आज आखिरकार खुल चुका है। जिसके बाद इस मार्ग यातायात सुचारू हो गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.