ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: एक दिन में कोरोना के 15 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 39

अल्मोड़ा जिले में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है.

almora corona virus latest news,अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामले समाचार
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले.
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:30 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है कि जब जिले में एक दिन में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आया था.

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है, जिसमें से दो लोगों स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है. मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के मुताबिक, पॉजिटिव आए कुल 15 केसों में से 14 लोग मुंबई से लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन ने एहतियातन 24 मई को संस्थागत क्वारंटाइन किया था. इनके सैंपल 26 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. जानकारी के अनुसार, मुबंई से लौटे दस कोरोना पाॅजिटिव केसों को क्लब महिंद्रा में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है, जबकि दो टीआरसी जागेश्वर एवं दो टीआरसी काकड़ीघाट में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे.

यह भी पढे़ं-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, 602 हुआ आंकड़ा

वहीं एक अन्य व्यक्ति जो गुडगांव से लौटा था, उसे बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. बता दें कि जिले में अभी 130 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. शुक्रवार को नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब को भेजे गए हैं.

अल्मोड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है कि जब जिले में एक दिन में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आया था.

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है, जिसमें से दो लोगों स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है. मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के मुताबिक, पॉजिटिव आए कुल 15 केसों में से 14 लोग मुंबई से लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन ने एहतियातन 24 मई को संस्थागत क्वारंटाइन किया था. इनके सैंपल 26 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. जानकारी के अनुसार, मुबंई से लौटे दस कोरोना पाॅजिटिव केसों को क्लब महिंद्रा में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है, जबकि दो टीआरसी जागेश्वर एवं दो टीआरसी काकड़ीघाट में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे.

यह भी पढे़ं-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, 602 हुआ आंकड़ा

वहीं एक अन्य व्यक्ति जो गुडगांव से लौटा था, उसे बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. बता दें कि जिले में अभी 130 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. शुक्रवार को नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब को भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.