रानीखेत: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अल्मोड़ा जिले में अभी तक कोरोना के कुल 59 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 14 मामले रविवार को आए हैं. चिलियानौला टीआरएच के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद टीआरएच में 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है जिसमें छह लोग स्टाफ के हैं. रानीखेत उपमंडल में जो 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनमें से आठ रानीखेत के और छह द्वाराहाट के हैं. सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को अल्मोड़ा भेज दिया गया है.
पढ़ेंं- हल्द्वानी में कौतूहल का विषय बना सैटेलाइट नुमा वाहन, कैमरे में कैद हुई तस्वीर
प्रशासन के मुताबिक सभी लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. 27 मई को इन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. इनकी कोरोना रिपोर्ट रविवार शाम को आई है. इसके अलावा टीआरएच चिलियानौला का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जो कर्मचारी पॉजिटिव निकला है वो सामान लेने लिए बाहर भी जाता था. टीआरएच के लिए सामान की खरीदारी करने का काम भी उसी का था.
नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि टीआरएच चिलियानौला का जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है उसके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.