अल्मोड़ा: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 134वां जन्मोत्सव उनके पैतृक गांव खूंट में धूमधाम से मनाया गया. पंडित गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस के अवसर पर तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पुष्प और माला अर्पित किए. इस दौरान पंडित गोविंद बल्लभ पंत के गांव में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत को याद करते हुए डिप्टी स्पीकर व अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गोविंद बल्लभ पंत जैसी महान शख्सियत का जन्म अल्मोड़ा में हुआ था. देश को आजाद कराने में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
वहीं, पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत इस राज्य की महान शख्सियत थे. उन्होंने देश के बड़े पदों पर रहकर देश को एक नई दिशा देने का काम किया. देश की आजादी में उनका बड़ा योगदान रहा था. ऐसे ही स्वतंत्रता आंदोलनकारियों की बदौलत देश को आजादी मिल पाई है.
पढ़ें- CM धामी पहुंचे हरिद्वार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
बता दें, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत का जन्म 10 सितम्बर 1887 को अल्मोड़ा जिले के खूंट गांव में हुआ था. पंडित गोविंद बल्लभ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वकील, उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री से लेकर भारत के गृह मंत्री तक रहे. आज उनके 134वी जयंती के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भव्य कार्यक्रम कर उनको याद किया जा रहा हैं.