अल्मोड़ा: हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा अचानक अनियंत्रित होकर जिले के पनुवानौला में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें पनुवानौला सामुदायिक केंद्र ले जाकर भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि 108 एंबुलेंस सेवा बेड़े में नई गाड़ियां शामिल की जा रही हैं. जिसके तहत एक 108 नई एंबुलेंस पिथौरागढ़ जा रही थी. लेकिन रास्ते में पनुवानौला के गोलू मंदिर के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई.
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में ड्राइवर समेत कुल तीन लोग सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को आनन-फानन में पनुवानौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.