अल्बानी (अमेरिका) : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स की मेजबानी में होने वाले हीरो विश्व चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट को कोविड-19 के देखते हुए जारी यात्रा पाबंदियों के कारण रद कर दिया गया है.
इस 18 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन बहामास के अल्बानी में तीन से छह दिसंबर तक होना था.
![World Challenge tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9252906_1464218313065300026985502607061074181855177n.jpg)
फाउंडेशन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक पाबंदियों और अन्य गतिविधियों को देखते हुए 2020 हीरो विश्व चैलेंज इस साल नहीं खेला जाएगा."
इसमें कहा गया, "टूर्नामेंट से जुड़े लोगों और अल्बानी समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है."
![World Challenge tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9252906_tiger-woods-world-challenge-trophy-1500-56a3d49a3df78cf7727f6f4d.jpg)
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में गोल्फ की 3 प्रमुख प्रतियोगिताओं ऑस्ट्रेलियाई पीजीए चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और महिला ऑस्ट्रेलियाई ओपन को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद कर दिया गया था.
![World Challenge tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9252906_1077.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, ऑस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने पुष्टि की थी कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा.
![World Challenge tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9252906_437c129c4e737c74035ebe1df6270021.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई ओपन और ऑस्ट्रेलियाई PGA चैंपियनशिप मूल रूप से नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती है. इन दोनों को पहले स्थगित किया गया था.