कोलकाता: भारतीय महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने मंगलवार को जारी राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है. मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में 203 किलोग्राम भार वर्ग का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.
इससे पहले उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में विश्व चैंपियनशिप के दौरान 201 किलाग्राम भार वर्ग का वजन उठाया था.
25 वर्षीय मीराबाई ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा के साथ कुल 203 किग्रा वजन उठाया.
इस प्रयास के साथ ही वो विश्व रैंकिंग में चीन की जियांग हुईहुआ (212 किग्रा) और हाऊ झीहुई (211 किग्रा) तथा कोरिया की री सोंग गुम (209 किग्रा) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.
इससे पहले, युवा ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिननुंगा ने क्लीन एवं जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सोमवार को पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में खिताब अपने नाम किया.
मिजोरम के जेरेमी ने स्नैच में दो विफल प्रयास के बाद 132 किग्रा वजन उठाया लेकिन क्लीन एवं जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 167 किग्रा वजन से कुल 299 किग्रा वजन के साथ खिताब जीता.
ये प्रयास हालांकि 306 किग्रा के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है जोकि उन्होंने इंटरनेशनल कतर कप के दौरान बनाया था.
बता दें कि इस ओलंपिक मीराबाई चानू पदक की सबस बड़ी दावेदारों में से एक मानी जा रही हैं वहीं इस बार टोक्यो में होने वोले ओलंपिक के लिए उन्होंने कहा हैं कि ओलंपिक में मेडल लाना आसान नहीं होता है लेकिन वो पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी कोशिश रहेगी की वो मेडल जरूर लेकर आए. इससे पहले मीरा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया था.