नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपनी सेहत को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है. उन्होंने शुक्रवार को दो फोटो पोस्ट की. पंत ने ट्विटर पर दो फोटोज शेयर किए हैं. पंत को इन फोटोज में बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा जा सकता है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर.'
बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. हादसे में उनके तीन लिगामेंट्स चोटिल हो गए थे. ऋषभ, दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. लेकिन हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार डिवाइडर के टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
-
One step forward
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5
">One step forward
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5One step forward
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5
यह भी पढ़ें : IND vs AUS : मर्फी भारत में उसी के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
इस दौरान उनकी कार में आग लग गई थी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने ऋषभ पंत की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाता था. मैक्स में कुछ दिन इलाज के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया.
पंत ने अभी तक 31 टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2123 रन बनाए हैं. वहीं 27 वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 840 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 64 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत 970 रन बनाए हैं.