नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर्स अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इस लिस्ट में अब एक नया नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी शामिल हो चुका है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब आर अश्विन भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं.
-
India cricketer R Ashwin was given an invitation for the Ram Mandir consecration ceremony today
— Siddharth Prabhakar (@Sidprabhakar7) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Seen in pic: @SuryahSG pic.twitter.com/8HJE7kRjib
">India cricketer R Ashwin was given an invitation for the Ram Mandir consecration ceremony today
— Siddharth Prabhakar (@Sidprabhakar7) January 18, 2024
Seen in pic: @SuryahSG pic.twitter.com/8HJE7kRjibIndia cricketer R Ashwin was given an invitation for the Ram Mandir consecration ceremony today
— Siddharth Prabhakar (@Sidprabhakar7) January 18, 2024
Seen in pic: @SuryahSG pic.twitter.com/8HJE7kRjib
दरअसल रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु के बीजेपी राज्य सचिव सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता दिया है. उन्होंने अश्विन के घर जाकर उन्हें इस समारोह में आने के लिए निमंत्रित किया है. अब अश्विन भी उन क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. जो श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्र की तकरीबन 6000 बड़ी हिस्तियों को न्योता भेजा गया है.
अश्विन और विराट कोहली 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मैच की टीम में शामिल हैं. ये दोनों अपने अभ्यास कैंप से छुट्टी लेकर इस कार्यक्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ये सीधे टीम के साथ जुड़ेंगे और हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने वाले क्रिकेटर्स
- सचिन तेंदुलकर
- महेंद्र सिंह धोनी
- विराट कोहली
- रविचंद्रन अश्विन
- मिताली राज
- हरभजन सिंह