हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. मैच में चेन्नई के सामने 168 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम सिर्फ 157 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
चेन्नई की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीतियों पर सवालियां निशान खड़े किए हैं.
श्रीकांत ने ट्वीट कर लिखा, ''यकीन नहीं हो रहा! ब्रावो कहां थे? अविश्वसनीय, चेन्नई को अभी भी सुधार की आवश्यकता है. केकेआर ने बहुत अच्छा खेला, खासतौर पर रसेल और नरेन ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी.''
-
Omg can't believe this! Where was #bravo? Unbelievable, said it earlier @ChennaiIPL still need to finish! Well played @KKRiders brilliant bowling by russel and narine in the death! #CSKvsKKR #IPL2020
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Omg can't believe this! Where was #bravo? Unbelievable, said it earlier @ChennaiIPL still need to finish! Well played @KKRiders brilliant bowling by russel and narine in the death! #CSKvsKKR #IPL2020
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) October 7, 2020Omg can't believe this! Where was #bravo? Unbelievable, said it earlier @ChennaiIPL still need to finish! Well played @KKRiders brilliant bowling by russel and narine in the death! #CSKvsKKR #IPL2020
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) October 7, 2020
बताते चलें कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेट के बाद छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव आए थे और उस समय चेन्नई को 20 गेंदों में 39 रनों की दरकार थी. जाधव ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 12 गेंदों में केवल सात रन बनाए.
के श्रीकांत के साथ-साथ कई क्रिकेट पंड़ितों का ऐसा मानना था कि नंबर छह पर केदार जाधव की जगह ड्वेन ब्रावो को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था.
चेन्नई सुपर किंग्स की ये आईपीएल-13 में चौथी हार रही. टीम ने अभी तक कुल छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में जीत दर्ज की है.