ETV Bharat / sports

IND vs AUS : खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का इस खिलाड़ी ने किया समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहें हैं. भारत के खिलाफ खेले जा रहें सीरीज में वॉर्नर ने अभी तक 1, 10 और 15 रन का स्कोर बनाया है. उनकी फॉर्म को लेकर उस्मान ख्वाजा बयान दिया है.

Usman Khawaja on David Warner  Usman Khawaja  David Warner  IND vs AUS  india vs australia  उस्मान ख्वाजा  डेविड वॉर्नर  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
David Warner
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि डेविड वॉर्नर की फॉर्म पर सवाल उठाने के लिए महज तीन पारियां ही काफी नहीं होंगी जो दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज का बाउंसर सिर पर लगने से थोड़े परेशान दिख रहे थे.

वॉर्नर ने अभी तक सीरीज में 1, 10 और 15 रन का स्कोर बनाया है जिसमें मोहम्मद शमी ने उन्हें दो बार फुल लेंथ गेंद पर आउट किया है. इससे वॉर्नर की तकनीक पर सवाल उठ रहा है लेकिन 81 रन की पारी खेलने वाले ख्वाजा ने अपने सलामी जोड़ीदार का बचाव किया.

वॉर्नर ने 44 गेंद का सामना किया, लेकिन वह इतने सहज नहीं दिख रहे थे. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आप जो कह रहे हो, मैं उससे सहमत नहीं हूं. उन्होंने पिछले मैच में अश्विन पर दो चौके लगाए थे लेकिन फिर वह पगबाधा आउट हो गए इसलिए वह आक्रामकता दिखा रहे हैं.

उन्होंने कहा, क्रीज पर जाकर खेलना और वो भी शुरूआत करना आसान नहीं है. जब आप शुरूआत कर रहे हो तो यह कभी भी आसान नहीं होता इसलिए आज मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने दो बाउंड्री लगाई और लय में आ गया.

यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja 250 Test Wickets : रविंद्र जडेजा बने 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी

ख्वाजा ने कहा, ‘कभी कभार आप ऐसा नहीं कर पाते और यह बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए तीन पारियां मेरे लिए काफी नहीं हैं. इस टेस्ट सीरीज में अभी काफी दूर तक जाना है. ख्वाजा को वॉर्नर की वापसी करने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, डेवी (डेविड वॉर्नर) इतने लंबे समय से इतना शानदार खिलाड़ी रहा है. हर बार वह ऐसा करता है.

उन्होंने कहा कि सिर पर गेंद लगने से वॉर्नर थोड़े परेशान दिख रहे थे इसलिए वह मैदान पर नहीं आए. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेडिकल स्टॉफ को कल उन्हें देखना होगा. वह इस समय थोड़े थके हुए हैं. उनकी बांह में लगकर गेंद सिर पर लगी और सिर पर लगने से वह थोड़े परेशान हो गए जिससे वह मैदान पर नहीं आए.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि डेविड वॉर्नर की फॉर्म पर सवाल उठाने के लिए महज तीन पारियां ही काफी नहीं होंगी जो दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज का बाउंसर सिर पर लगने से थोड़े परेशान दिख रहे थे.

वॉर्नर ने अभी तक सीरीज में 1, 10 और 15 रन का स्कोर बनाया है जिसमें मोहम्मद शमी ने उन्हें दो बार फुल लेंथ गेंद पर आउट किया है. इससे वॉर्नर की तकनीक पर सवाल उठ रहा है लेकिन 81 रन की पारी खेलने वाले ख्वाजा ने अपने सलामी जोड़ीदार का बचाव किया.

वॉर्नर ने 44 गेंद का सामना किया, लेकिन वह इतने सहज नहीं दिख रहे थे. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आप जो कह रहे हो, मैं उससे सहमत नहीं हूं. उन्होंने पिछले मैच में अश्विन पर दो चौके लगाए थे लेकिन फिर वह पगबाधा आउट हो गए इसलिए वह आक्रामकता दिखा रहे हैं.

उन्होंने कहा, क्रीज पर जाकर खेलना और वो भी शुरूआत करना आसान नहीं है. जब आप शुरूआत कर रहे हो तो यह कभी भी आसान नहीं होता इसलिए आज मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने दो बाउंड्री लगाई और लय में आ गया.

यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja 250 Test Wickets : रविंद्र जडेजा बने 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी

ख्वाजा ने कहा, ‘कभी कभार आप ऐसा नहीं कर पाते और यह बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए तीन पारियां मेरे लिए काफी नहीं हैं. इस टेस्ट सीरीज में अभी काफी दूर तक जाना है. ख्वाजा को वॉर्नर की वापसी करने की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, डेवी (डेविड वॉर्नर) इतने लंबे समय से इतना शानदार खिलाड़ी रहा है. हर बार वह ऐसा करता है.

उन्होंने कहा कि सिर पर गेंद लगने से वॉर्नर थोड़े परेशान दिख रहे थे इसलिए वह मैदान पर नहीं आए. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेडिकल स्टॉफ को कल उन्हें देखना होगा. वह इस समय थोड़े थके हुए हैं. उनकी बांह में लगकर गेंद सिर पर लगी और सिर पर लगने से वह थोड़े परेशान हो गए जिससे वह मैदान पर नहीं आए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.