कैपटाउन : भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहले दिन का खेल काफी दिलचस्प रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम टी ब्रेक तक 114 पर 3 विकेट थी. और टीम सही स्थिती में थी. लेकिन, उसके बाद टीम ने अपने स्कोर में कुल 39 रन जोड़े और. उसके बाद 153 रन के स्कोर पर बिना एक भी रन बने अंतिम 6 विकेट गंवा दिए.
पहले ही दिन भारत के ऑलआउट होने के बाद बल्लबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट 37 रन के स्कोर पर गंवा दिया. अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे डीन एल्गर ने 28 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद टोनी डे जोर्जी (1), त्रिस्टान स्टब्स (1) रन बनाकर पहले ही दिन आउट हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे.
दूसरे दिन अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए एडन मार्करम और डेविड बेडिंघम बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. डेविड बेडिंघम ने 12 गेंदों में 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए. उसके बाद पारी के 21वे ओवर में काइल वेरीन भी 7 गेंदों में 9 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए. अगला विकेट मार्को जॉनसेन का गिरा जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जानसेन 9 गेंदों में 11 रन बनाकर बुमराह का ही शिकार हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए केशव महाराज 4 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा ने 21 गेंदों में 2 रन पर उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. अफ्रीका का आखिरी विकेट भी जसप्रीत बुमरह ने ही लिया उन्होंने लुंगी नगीडी को 9 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच करायाच
अफ्रीका की इस पारी में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए और दूसरे दिन बुमराह ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया और एक के बाक एक विकेट झटके. बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मुकेश कुमार ने 56 रन देकर 2 विकेट हासिल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 79 रन का लक्ष्या दिया है. भारतीय टीम अगर इस स्कोर को बना लेती है तो 16 साल के सूखे को खत्म करेगी. भारत ने अफ्रीका में 16 साल से अब तक एक मैच भी नहीं जीता है.