ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड में होगी हार्दिक व शिखर धवन की परीक्षा, कई खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर..! - उपकप्तान केएल राहुल

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विदेशी दौर पर अपने नेतृत्व का हुनर दिखाने और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में दोनों फारमेट में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे. इसीलिए इनको कप्तान व उपकप्तान की अहम जिम्मेदारी दी गयी है.

India vs New Zealand
भारत बनाम न्यूजीलैंड
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला के दौरान आराम दिया गया है. इसके लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गयी है. दोनों विदेशी दौर पर अपने नेतृत्व का हुनर दिखाने और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में दोनों फारमेट में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे.

Rishabh Pant Vice Captain
कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

इस दौरे पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाकर एक अहम जिम्मेदारी दी गयी है, जिसका संदेश साफ है कि वह सारे मैचों में खेलेंगे और टी20 के साथ साथ एक दिवसीय मैचों के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खुद को स्थापित करने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से शुरू होने वाले पूरे दौरे के लिए उप-कप्तान बने पंच के लिए यह काफी जिम्मेदारी के साथ साथ टी20 की टीम में परमानेंट जगह बनाने के लिए दिया गया अहम मौका है. इसमें फेल होने के बाद शायद टीम प्रबंधन और विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में सोचेगा.

इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को चुना गया है. दोनों को अपनी फिटनेस साबित करने के साथ साथ अपना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती होगी, जिससे इनके उपर टीम मैनेजमेंट का भरोसा बना रहे.

Shubhaman Gill and Shikhar Dhawan
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व शिखर धवन

शिखर धवन को कप्तानी बड़ा संकेत
एकदिवसीय कप्तान के रूप में शिखर धवन का चयन यह बता रहा है कि शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अभी बंद नहीं हैं. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी साफ किया है कि निकट भविष्य में भारत की 50 ओवरों की योजनाओं में उनकी जगह का एक बन सकती है. अगले साल भारत में होने वाले विश्वकप में उनको मौका दिया जा सकता है. इसलिए वह कप्तानी का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने देंगे और बल्लेबाज के रुप में अच्छा करते रहेंगे तो वह टीम इंडिया में 50 ओवरों वाले खेल में अपनी जगह पक्की कर अगला विश्वकप भी खेल सकते हैं. आपको याद होगा कि शिखर धवन ने हाल ही में पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत की दूसरी टीम का नेतृत्व किया था और जीत दिलायी थी.

इन खिलाड़ियों के बारे में संकेत
नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारत की टीम में रोहित, कोहली और राहुल नहीं होंगे. इसके अलावा अश्विन और दिनेश कार्तिक को भी मौका नहीं मिला है, जिसको लेकर तरह तरह के अंदाज लगाए जा रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों को लेकर टीम प्रबंधन ने अपनी राय साफ करते हुए उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका देने का मन बनाया है. इसके साथ साथ मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है. उनको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हैं कि वह टी20 व एकदिवसीय मुकाबले में कितना फिट बैठेंगे. या फिर उनको टेस्ट टीम के लिए रखा जाएगा. जबकि टी20 विश्व कप टीम में खेलने वाले आठ खिलाड़ी न्यूजीलैंड जा रहे हैं. जिसमें हार्दिक, पंत, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भविष्य
इस दौरे में चूके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 के नॉकआउट में टीम के लिए 191.27 की स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 285 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया है. पृथ्वी के चयन न होने पर चेतन शर्मा ने कहा कि हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है. जो खिलाड़ी पहले से ही खेल रहे हैं और जो लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें मौका मिला है. शॉ को निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं. उन्हें बहुत जल्द मौका मिलेगा.

India vs New Zealand Team India For T20 MAtches
T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

पहली बार मिलेगा मौका
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 16 सदस्यीय T20 टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि एकदिवसीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला हैं. इनमें से शुभमन गिल और अर्शदीप को मौका मिलना तय है. नए चेहरे के रुप में कुलदीप सेन और उमरान मलिक को मिलने वाले मौके व उनके पहले मैच में प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमान गिल 2022 सीज़न के आईपीएल में चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 16 पारियों में 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. सेन और उमरान के पास क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ब्रेकआउट सीजन था.

India vs New Zealand Team India For One Day
वनडे मैच के लिए टीम इंडिया

व्हाइट-बॉल वाली टी20 टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर के रुप में मौजूदगी का मतलब साफ है कि रवि बिश्नोई के रुप में कलाई के तीसरे स्पिनर के लिए कोई जगह नहीं बन पाती है. वाशिंगटन सुंदर दोनों टीमों का हिस्सा हैं और शाहबाज़ अहमद को वनडे टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है.

इसे भी पढ़ें.. न्यूजीलैंड दौरे के पहले सूर्यकुमार और अर्शदीप के साथ हार्दिक व शुभमान गिल को लेकर भविष्यवाणी

मैच का शेड्यूल
भारत टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। T20 मैच वेलिंगटन (18 नवंबर), माउंट माउंगानुई (20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) में खेले जाएंगे, जबकि एकदिवसीय मैच ऑकलैंड (25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च (30 नवंबर) में खेले जाने वाले हैं.

आपको याद होगा कि भारत ने आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जब उन्होंने टी20ई श्रृंखला 5-0 से जीती थी, एकदिवसीय मैच 3-0 से हारे थे और टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

India vs New Zealand Match Schedule
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों का शेड्यूल

T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर

बल्लेबाज
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान )
ईशान किशन
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
हर्षल पटेल
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

वनडे मैच के लिए टीम इंडिया

बल्लेबाज
शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर
दीपक हुड्डा
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान)
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दुल ठाकुर
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला के दौरान आराम दिया गया है. इसके लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गयी है. दोनों विदेशी दौर पर अपने नेतृत्व का हुनर दिखाने और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में दोनों फारमेट में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे.

Rishabh Pant Vice Captain
कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

इस दौरे पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाकर एक अहम जिम्मेदारी दी गयी है, जिसका संदेश साफ है कि वह सारे मैचों में खेलेंगे और टी20 के साथ साथ एक दिवसीय मैचों के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खुद को स्थापित करने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से शुरू होने वाले पूरे दौरे के लिए उप-कप्तान बने पंच के लिए यह काफी जिम्मेदारी के साथ साथ टी20 की टीम में परमानेंट जगह बनाने के लिए दिया गया अहम मौका है. इसमें फेल होने के बाद शायद टीम प्रबंधन और विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में सोचेगा.

इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को चुना गया है. दोनों को अपनी फिटनेस साबित करने के साथ साथ अपना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती होगी, जिससे इनके उपर टीम मैनेजमेंट का भरोसा बना रहे.

Shubhaman Gill and Shikhar Dhawan
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व शिखर धवन

शिखर धवन को कप्तानी बड़ा संकेत
एकदिवसीय कप्तान के रूप में शिखर धवन का चयन यह बता रहा है कि शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अभी बंद नहीं हैं. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी साफ किया है कि निकट भविष्य में भारत की 50 ओवरों की योजनाओं में उनकी जगह का एक बन सकती है. अगले साल भारत में होने वाले विश्वकप में उनको मौका दिया जा सकता है. इसलिए वह कप्तानी का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने देंगे और बल्लेबाज के रुप में अच्छा करते रहेंगे तो वह टीम इंडिया में 50 ओवरों वाले खेल में अपनी जगह पक्की कर अगला विश्वकप भी खेल सकते हैं. आपको याद होगा कि शिखर धवन ने हाल ही में पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत की दूसरी टीम का नेतृत्व किया था और जीत दिलायी थी.

इन खिलाड़ियों के बारे में संकेत
नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारत की टीम में रोहित, कोहली और राहुल नहीं होंगे. इसके अलावा अश्विन और दिनेश कार्तिक को भी मौका नहीं मिला है, जिसको लेकर तरह तरह के अंदाज लगाए जा रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों को लेकर टीम प्रबंधन ने अपनी राय साफ करते हुए उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका देने का मन बनाया है. इसके साथ साथ मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है. उनको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हैं कि वह टी20 व एकदिवसीय मुकाबले में कितना फिट बैठेंगे. या फिर उनको टेस्ट टीम के लिए रखा जाएगा. जबकि टी20 विश्व कप टीम में खेलने वाले आठ खिलाड़ी न्यूजीलैंड जा रहे हैं. जिसमें हार्दिक, पंत, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भविष्य
इस दौरे में चूके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 के नॉकआउट में टीम के लिए 191.27 की स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 285 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया है. पृथ्वी के चयन न होने पर चेतन शर्मा ने कहा कि हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है. जो खिलाड़ी पहले से ही खेल रहे हैं और जो लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें मौका मिला है. शॉ को निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं. उन्हें बहुत जल्द मौका मिलेगा.

India vs New Zealand Team India For T20 MAtches
T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

पहली बार मिलेगा मौका
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 16 सदस्यीय T20 टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि एकदिवसीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला हैं. इनमें से शुभमन गिल और अर्शदीप को मौका मिलना तय है. नए चेहरे के रुप में कुलदीप सेन और उमरान मलिक को मिलने वाले मौके व उनके पहले मैच में प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमान गिल 2022 सीज़न के आईपीएल में चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 16 पारियों में 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. सेन और उमरान के पास क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ब्रेकआउट सीजन था.

India vs New Zealand Team India For One Day
वनडे मैच के लिए टीम इंडिया

व्हाइट-बॉल वाली टी20 टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर के रुप में मौजूदगी का मतलब साफ है कि रवि बिश्नोई के रुप में कलाई के तीसरे स्पिनर के लिए कोई जगह नहीं बन पाती है. वाशिंगटन सुंदर दोनों टीमों का हिस्सा हैं और शाहबाज़ अहमद को वनडे टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है.

इसे भी पढ़ें.. न्यूजीलैंड दौरे के पहले सूर्यकुमार और अर्शदीप के साथ हार्दिक व शुभमान गिल को लेकर भविष्यवाणी

मैच का शेड्यूल
भारत टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। T20 मैच वेलिंगटन (18 नवंबर), माउंट माउंगानुई (20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) में खेले जाएंगे, जबकि एकदिवसीय मैच ऑकलैंड (25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च (30 नवंबर) में खेले जाने वाले हैं.

आपको याद होगा कि भारत ने आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जब उन्होंने टी20ई श्रृंखला 5-0 से जीती थी, एकदिवसीय मैच 3-0 से हारे थे और टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

India vs New Zealand Match Schedule
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों का शेड्यूल

T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर

बल्लेबाज
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान )
ईशान किशन
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
हर्षल पटेल
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

वनडे मैच के लिए टीम इंडिया

बल्लेबाज
शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर
दीपक हुड्डा
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान)
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दुल ठाकुर
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.