शारजाह: IPL13 के अंतिम लीग चरण मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित, जो चोट के कारण बीते 3 मैचों में मुंबई की कप्तानी नहीं कर सके थे उन्होंने इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करार दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेटों से करारी मात देकर IPL13 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है.
रोहित ने मैच के बाद कहा, "आज हमारा दिन नहीं था. संभवत: ये सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था. हम कुछ चीजें प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन वो कारगर नहीं रहा. हमें पता था कि ओस एक फैक्टर होगा, लेकिन हमने आज अच्छी क्रिकेट नहीं खेली."
रोहित ने चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी की थी, लेकिन वो केवल 4 ही रन बना कर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.
कप्तान ने कहा, "वापसी करने से मैं खुश था. मैं यहां अगले कुछ मैचों में खेलने को लेकर उत्साहित था. देखते हैं आगे क्या होता है. निश्चित रूप से मेरी चोट ठीक है. उन्होंने पॉवरप्ले में कुछ अच्छे शॉट खेले और इससे उन्हें मदद मिली. ये एक अजीब प्रारूप है. बीती बातों को भूलना अच्छा होता है और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना होता है."
मुंबई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है और IPL13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
रोहित ने अगले मैच को लेकर कहा, "वो (दिल्ली) एक अच्छी टीम है. इसलिए उनका सामना करना एक अच्छी चुनौती होगी. आप जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ चीजों के साथ वापसी करेंगे."