कोलंबो : लंका प्रीमियर लीग के इंतजार में बैठे क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. लीग से आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर और डेविड मलान ने नाम वापस ले लिया है. सभी क्रिकेटर्स ने अलग-अलग कारण बताए हैं.
![लंका प्रीमियर लीग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9326174_lpl.jpg)
रसेल अपनी घुटने की चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे. डु प्लेसिस. मिलर और मलान को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज का हिस्सा बनना है इसलिए उन्होंने एलपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है. इनके अलावा जिन्होंने नाम वापस लिया है वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला जिन्होंने 35 आईपीएल मैच खेले हुए हैं.
![फाफ डु प्लेसिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9326174_faf-du-plessis-4.jpg)
एलपीएल 2020 का सीजन 21 नवंबर से शुरू हो जाएगा और इसका फाइनल मैच 13 दिसंबर को खेला जाएगा. एलपीएल के डायरेक्टर रविन विक्रमारत्ने ने कहा है कि जिन फ्रेंचाइजी के पास ये खिलाड़ी थे, अब उनको दूसरे खिलाड़ियों को उनकी जगह लाना होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: मनदीप सिंह वीडियो कॉल के जरिए पिता के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
एलपीएल में कोलंबो किंग्स को सबसे बड़ा झटका लगा है. टीम में तीन बड़े नाम थे. रसेल, डु प्लेसिस और बिस्ला इसी टीम का हिस्सा थे.