ETV Bharat / sitara

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दर्ज कराया बयान - पटियाला हाउस कोर्ट

स्वरा भास्कर ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक यूट्यूबर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. भास्कर, जो हमेशा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर भारी ट्रोलिंग का विषय रही हैं. उन्होंने रविवार को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों फिर सुर्खियों में छा गई हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बात हमेशा बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर रखती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इस वजह से कई बार ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. अपनी राइट आइडियोलॉजी की वजह से सोशल मीडिया पर वे कई गुटों के निशाने पर रहती हैं. स्वरा भास्कर ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक यूट्यूबर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. भास्कर, जो हमेशा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर भारी ट्रोलिंग का विषय रही हैं. उन्होंने रविवार को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा कि उनकी शराफत पर लांछन लगाने के इरादे से ऐसा किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी और 509 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

33 वर्षीय भास्कर कई राजनीतिक मुद्दों पर अपने खुले विचारों के कारण हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी ट्रोल्स के आकर्षण का केंद्र रही हैं. रविवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग का ये कल्चर इन दिनों खतरा बन गया है. एक सवाल के जवाब में कि ट्रोल के एक निश्चित वर्ग द्वारा केवल उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. भास्कर ने कहा कि इसका मुख्य कारण वह सोशल मीडिया पर अधिकांश लोगों के साथ जुड़ती है. 'मैं चुप नहीं रहती, मैं जवाब देती हूं'.

आर्यन मामले पर बोलीं थी स्वरा भास्कर

अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने हाल ही में आर्यन खान मामले में और लखीमपुर खीरी मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी थी. स्वरा ने ट्वीट किया- 'मंत्री का बेटा जिसने जानबूझ कर चार लोगों को मार डाला (वीड‍ियो मे उसका सबूत भी है) वो घर में आराम कर रहा है जबकि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हैश लेने के कारण जेल में है. मतलब नए भारत में बर्बरता से किया मर्डर ज्वॉइंट स्मोक करने से ज्यादा स्वीकार है.'

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR

स्वरा का विवादों से है पुराना नाता

  1. स्वरा भास्कर ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तान को असफल राज्य बताया था. उनके इस बयान पर उन्हें ट्रोल किया गया था क्योंकि साल 2015 में जब वह पाकिस्तान गई थीं तब उन्होंने एक टीवी शो पर पाकिस्तान को भारत का सबसे अच्छा दोस्त कहा था.
  2. स्वरा भास्कर ने कठुआ और उन्नाव रेप केस के मामले में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं हिंदुस्तानी हूं, मैं शर्मिंदा हूं। कठुआ में 8 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ और मर्डर 'देवी' स्थान में हुआ. इस दौरान स्वरा भास्कर अमेजन के एक कैंपेन से जुड़ी थी. इस ट्वीट के बाद अमेजन बायकॉट ट्रेंड हुआ था.
  3. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर भी वे विवादों में घिर गईं थीं. इस मामले में भड़काऊ ट्वीट करने को लेकर स्वरा भास्कर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
  4. स्वरा भास्कर ने एक बार तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी थी. स्वरा ने लिखा- हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमे में हैं. हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। इसके बाद स्वरा के लिए अरेस्ट स्वरा भास्कर हैशटैग ट्रेंड हुआ था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछले बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं. रांझणा एक्ट्रेस अब फिल्म शीर कोरमा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वे शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा वे जहां चार यार मूवी का हिस्सा थे.

(इनपुट-आईएनएस)

नई दिल्ली: फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों फिर सुर्खियों में छा गई हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बात हमेशा बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर रखती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इस वजह से कई बार ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. अपनी राइट आइडियोलॉजी की वजह से सोशल मीडिया पर वे कई गुटों के निशाने पर रहती हैं. स्वरा भास्कर ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक यूट्यूबर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. भास्कर, जो हमेशा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर भारी ट्रोलिंग का विषय रही हैं. उन्होंने रविवार को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा कि उनकी शराफत पर लांछन लगाने के इरादे से ऐसा किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी और 509 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

33 वर्षीय भास्कर कई राजनीतिक मुद्दों पर अपने खुले विचारों के कारण हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी ट्रोल्स के आकर्षण का केंद्र रही हैं. रविवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग का ये कल्चर इन दिनों खतरा बन गया है. एक सवाल के जवाब में कि ट्रोल के एक निश्चित वर्ग द्वारा केवल उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. भास्कर ने कहा कि इसका मुख्य कारण वह सोशल मीडिया पर अधिकांश लोगों के साथ जुड़ती है. 'मैं चुप नहीं रहती, मैं जवाब देती हूं'.

आर्यन मामले पर बोलीं थी स्वरा भास्कर

अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने हाल ही में आर्यन खान मामले में और लखीमपुर खीरी मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी थी. स्वरा ने ट्वीट किया- 'मंत्री का बेटा जिसने जानबूझ कर चार लोगों को मार डाला (वीड‍ियो मे उसका सबूत भी है) वो घर में आराम कर रहा है जबकि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हैश लेने के कारण जेल में है. मतलब नए भारत में बर्बरता से किया मर्डर ज्वॉइंट स्मोक करने से ज्यादा स्वीकार है.'

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR

स्वरा का विवादों से है पुराना नाता

  1. स्वरा भास्कर ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तान को असफल राज्य बताया था. उनके इस बयान पर उन्हें ट्रोल किया गया था क्योंकि साल 2015 में जब वह पाकिस्तान गई थीं तब उन्होंने एक टीवी शो पर पाकिस्तान को भारत का सबसे अच्छा दोस्त कहा था.
  2. स्वरा भास्कर ने कठुआ और उन्नाव रेप केस के मामले में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं हिंदुस्तानी हूं, मैं शर्मिंदा हूं। कठुआ में 8 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ और मर्डर 'देवी' स्थान में हुआ. इस दौरान स्वरा भास्कर अमेजन के एक कैंपेन से जुड़ी थी. इस ट्वीट के बाद अमेजन बायकॉट ट्रेंड हुआ था.
  3. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर भी वे विवादों में घिर गईं थीं. इस मामले में भड़काऊ ट्वीट करने को लेकर स्वरा भास्कर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
  4. स्वरा भास्कर ने एक बार तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी थी. स्वरा ने लिखा- हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमे में हैं. हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। इसके बाद स्वरा के लिए अरेस्ट स्वरा भास्कर हैशटैग ट्रेंड हुआ था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछले बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं. रांझणा एक्ट्रेस अब फिल्म शीर कोरमा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वे शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा वे जहां चार यार मूवी का हिस्सा थे.

(इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.