हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता राधाकांत वाजपेयी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. दिल्ली में एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें, बीते दिनों जब मनोज वाजपेयी को पिता के हालात गंभीर होने की सूचना मिली थी तो वह केरल में शूटिंग छोड़ दिल्ली पिता को देखने पहुंचे थे. मनोज वाजपेयी इन दिनों केरल में अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर केरल में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में मनोज तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर में एक मानहनि का मामला दर्ज कराया था.
बता दें, कमाल आर खान ने वेबसीरीज 'द फैमिली मैन-2' को लेकर मनोज वाजपेयी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मनोज वाजपेयी को पिछली बार स्पाई थ्रिल वेब सीरीज 'डायल 100' और 'द फैमिली मैन-2' में देखा गया था.
मनोज वाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. मनोज अब तक कई वेब-सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कहा था कि कई शानदार एक्टर हैं, जो ओटीटी पर अपना काम दिखा रहे हैं. वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, जिनसे मुझे भी कुछ सीखने को मिलता है, बॉलीवुड में इतना नाम नहीं मिल रहा छोटे एक्टर्स को लेकिन ओटीटी ने उन्हें बड़ा मौका दिया है.'
मनोज वाजपेयी बिहार के रहने वाले हैं और पढ़ाई करने के लिए राजधनी दिल्ली आए गये थे. इसके बाद वह मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर गए थे
ये भी पढे़ं : ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, मोबाइल जब्त