हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी के बाद अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं. इन सभी तस्वीरों में कैटरीना और विक्की व दोनों का परिवार जमकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं. वहीं, इस मौके पर कैटरीना ने ससुर के साथ जमकर ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें अब खूब पसंद की जा रही हैं.
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_9.png)
विक्की और कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना और विक्की संग कपल का पूरा परिवार खूब मस्ती करते दिख रहा है.
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_10.png)
वहीं, कैटरीना ने अपने ससुर संग मेहंदी सेरेमनी में खूब रंग जमाया. विक्की कौशल अपने छोटे भाई सनी कौशल संग जमकर चौकड़ी करते दिख रहे हैं.
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_8.png)
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_12.png)
इन तस्वीरों को शेयर कर कैटरीना-विक्की ने एक ही कैप्शन लिखा है, 'मेहंदी ता सजदी जे नचे सारा तब्बर'. इससे पहले कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं.
![Vicky kaushal and Sunny kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_11.png)
सूत्रों के मुताबिक, कपल परिवार बीते दिन के तीन सदस्यों संग डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था. शादी से पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट ही आए थे.
![Katrina kaif and Vicky kaushal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_1.png)
![Katrina kaif](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_3.png)
वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. बता दें, हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह संपन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
![Katrina kaif](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13885084_2.png)
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैटरीना-विक्की हनीमून के लिए जाएंगे, लेकिन काम के चलते दोनों जल्द ही अपने काम पर लौट जाएंगे.
शाही शादी के सभी कार्यक्रम काफी चर्चा में रहे. गोपनीय तरीके से हुई इस भव्य शादी की हरेक खबर को सबने जानना चाहा. बरवाड़ा फोर्ट में शादी का मंडप कांच और महकते फूलों से सजाया गया था.
बता दें, दिल्ली से फूल मंगाए गए थे. शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा था. बाहर मौजूद ग्रामीणों ने भी कपल को शादी की बधाई दी.
ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की ने शेयर कीं हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, देखें