ETV Bharat / sitara

राज कुंद्रा की वजह से एक्टर करण कुंद्रा को पड़ीं गालियां, जानें पूरा मामला - राज कुंद्रा की वजह से एक्टर करण कुंद्रा को पड़ी गालियां

एक्टर करण कुंद्रा के लिए राज कुंद्रा केस गले की फांस बन गया. लोग उन्होंने सोशल मीडिया खूब अपशब्द कहने लगे. करण उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान हो गए जब एक सुबह उन्होंने देखा कि एडल्ड फिल्म मेकिंग केस में उनकी तस्वीर के साथ उनका नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था.

राज कुंद्रा
राज कुंद्रा
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:29 PM IST

हैदराबाद : राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म केस (Raj Kundra Adult Film Case) की तहकीकात तेजी से हो रही है. क्राइम ब्रांच इस मामले में दो एडल्ट एक्ट्रेस को समन भेज चुकी है, तो वहीं, मुंबई पुलिस ने इस नेटवर्क में नौ लोगों को धरा हुआ है. इन सबके अलावा राज कुंद्रा केस एक वजह से और सुर्खियों आ गया है. दरअसल, टीवी एक्टर करण कुंद्रा को लोग राज कुंद्रा समझ बैठे और जानिए फिर क्या हुआ.

करण कुंद्रा (Karan Kundra) के लिए राज कुंद्रा केस गले की फांस बन गया. लोग उन्होंने सोशल मीडिया खूब अपशब्द कहने लगे. करण उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान हो गए जब एक सुबह उन्होंने देखा कि एडल्ड फिल्म मेकिंग केस में उनकी तस्वीर के साथ उनका नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था.

ये भी पढे़ं : VIDEO: कृति सेनन ने काटा बर्थडे केक, एक्ट्रेस के लुक पर फैंस हुए फिदा

मामला जानने के लिए करण ने गूगल किया तो पता चला कि ये मामला तो राज कुंद्रा से जुड़ा हुआ है और यह सब उनके साथ एक जैसा सरनेम होने के कारण हुआ है. इस बात का पूरा खुलासा करण कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है.

करण कुंद्रा को लोग देने लगे गालियां

करण कुंद्रा ने बताया, 'कुछ लोगों ने सोचा कि यह गलती से हुआ है और कुछ लोग इस विवाद में मुझे असली आरोपी मान रहे थे, कुछ लोगों ने तो मुझे गालियां भी दीं. इतना ही लोगों ने मुझे टैग कर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद मेरे एक फैंस ने रिप्लाई कर सही जानकारी दी, लेकिन मैंने इसे ज्यादा हावी नहीं होने दिया, लेकिन वह मेरे लिए एक फनी और फ्रस्ट्रेट करने वाला मूमेंट था.

बता दें, इस संगीन मामले में क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) टीम शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है और उनसे कड़ी पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि पोर्न मेकिंग रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खुलतौर पर कहा था कि इस मामले में सबसे पहले महाराष्ट्र साइबर को बयान जारी किया गया था.

ये भी पढे़ं : Raj Kundra Case : शर्लिन चोपड़ा को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, एक्ट्रेस ने किया था ये खुलासा

हैदराबाद : राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म केस (Raj Kundra Adult Film Case) की तहकीकात तेजी से हो रही है. क्राइम ब्रांच इस मामले में दो एडल्ट एक्ट्रेस को समन भेज चुकी है, तो वहीं, मुंबई पुलिस ने इस नेटवर्क में नौ लोगों को धरा हुआ है. इन सबके अलावा राज कुंद्रा केस एक वजह से और सुर्खियों आ गया है. दरअसल, टीवी एक्टर करण कुंद्रा को लोग राज कुंद्रा समझ बैठे और जानिए फिर क्या हुआ.

करण कुंद्रा (Karan Kundra) के लिए राज कुंद्रा केस गले की फांस बन गया. लोग उन्होंने सोशल मीडिया खूब अपशब्द कहने लगे. करण उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान हो गए जब एक सुबह उन्होंने देखा कि एडल्ड फिल्म मेकिंग केस में उनकी तस्वीर के साथ उनका नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था.

ये भी पढे़ं : VIDEO: कृति सेनन ने काटा बर्थडे केक, एक्ट्रेस के लुक पर फैंस हुए फिदा

मामला जानने के लिए करण ने गूगल किया तो पता चला कि ये मामला तो राज कुंद्रा से जुड़ा हुआ है और यह सब उनके साथ एक जैसा सरनेम होने के कारण हुआ है. इस बात का पूरा खुलासा करण कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है.

करण कुंद्रा को लोग देने लगे गालियां

करण कुंद्रा ने बताया, 'कुछ लोगों ने सोचा कि यह गलती से हुआ है और कुछ लोग इस विवाद में मुझे असली आरोपी मान रहे थे, कुछ लोगों ने तो मुझे गालियां भी दीं. इतना ही लोगों ने मुझे टैग कर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद मेरे एक फैंस ने रिप्लाई कर सही जानकारी दी, लेकिन मैंने इसे ज्यादा हावी नहीं होने दिया, लेकिन वह मेरे लिए एक फनी और फ्रस्ट्रेट करने वाला मूमेंट था.

बता दें, इस संगीन मामले में क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) टीम शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है और उनसे कड़ी पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि पोर्न मेकिंग रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खुलतौर पर कहा था कि इस मामले में सबसे पहले महाराष्ट्र साइबर को बयान जारी किया गया था.

ये भी पढे़ं : Raj Kundra Case : शर्लिन चोपड़ा को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, एक्ट्रेस ने किया था ये खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.