हैदराबादः ग्लैमर और पैशन के साथ लोगों की पसंदीदा महिंद्रा थार अब और भी कम कीमत पर भारतीय ओटोमोबाइल बाजार (Mahindra Thar Low Price Model) में आ गई है. 3 डोर और 4 सीटर वाली नई महिंद्रा थार की कीमत करीब 10 लाख रुपए रखा गया है. हाल ही में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Mahindra Thar के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट का ऑफ रोडर ब्रोशर जारी किया था. ब्रोशर में रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट को नए कलर और फीचर के साथ दिखाया गया था.
महिंद्रा थार रियर-व्हील ड्राइव को बेहतरीन कलर ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट के साथ उतारा गया है. इसमें खास बता यह है बाजार में मौजूद महिंद्रा थार के मुकाबले काफी सस्ती है. रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट के डिजाइन को 4x4 वेरिएंट के तरह बनाया है. महिंद्रा थार RWD में 4×4 मॉडल के समान ही इंफोटेनमेंट सिस्टम है और इंटीरियर के अन्य पहलू भी काफी हद तक समान हैं. हालांकि, नई थार में आपको 2 नए अलग कलर दिए गए हैं.
ये हुए बदलावः नई थार में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे इसमें पीछे की तरफ 4×4 बैज को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा, 4-व्हील ड्राइवर लीवर नहीं मिला है, इसके बदले एक क्यूबी होल दिया गया है. एसयूवी के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं. लेकिन नई थार को किफायती बनाने के लिए महिंद्रा थार एंट्री लेवल के साथ 1.5-लीटर डीजन इंजन दिया गया है. वहीं, पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 150 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है.
थार की मौजूदा कीमतः फिलहाल भारतीय बाजार की बात करें तो मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है जो अलग अलग मॉडल के साथ 16.29 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन आज लॉन्च की महिंद्रा थार की कीमत मौजूदा थार से काफी कम है. बेहतर लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ इस ऑफरोडिंग एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ये भी पढ़ेंः BMW ने भारत में उतारी नई दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और क्या है खास