हनाऊ : जर्मनी के दो हुक्का बार को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. इसके बाद रातभर हमलावरों की तलाश की गई. वहीं एक संदिग्ध बंदूकधारी गुरुवार तड़के अपने घर में मृत पाया गया.
ये हमले फ्रैंकफर्ट से करीब 20 किलोमीटर दूर हनाऊ के दो बारों में हुए. हनाऊ हेस्से राज्य में स्थित है.
हेस्से में पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर हनाऊ स्थित अपने घर में मिला. एक अन्य व्यक्ति का शव वहीं से बरामद हुआ है.
प्राप्त खबरों के अनुसार पहला हमला रात करीब 10 बजे शहर के बीच स्थित 'मिडनाइट' बार में हुआ.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमारत के बाहर तीन लोगों की मौत हो गई और प्रत्यक्षदर्शियों ने दर्जनों गोलियां चलने की आवाज सुनीं.
इसे भी पढ़ें- जर्मनी के चिड़ियाघर में आग लगने से 30 पशुओं की मौत
पुलिस ने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए. इसके अलावा 'अरीना बार' में भी गोलीबारी हुई.
समाचार पत्र ने कहा कि एक बंदूकधारी ने दरवाजे पर लगी घंटी बजाई और लोगों पर गोलियां चलाईं. इस हमले में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
'पीडीए' संवाद समिति ने बार प्रबंधक के बेटे के हवाले से कहा, 'पीड़ितों को वे कई वर्षों से जानते थे.'
पुलिस ने बताया कि इस हमले में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
खबरों में पहले बताया गया था कि इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हनाऊ के मेयर क्लाउस कामिंस्की ने समाचार पत्र से कहा, 'इससे खराब रात नहीं हो सकती. हम इसमें लंबे समय तक व्यस्त रहेंगे और यह हमेशा एक दुखद याद रहेगी.'