न्यूयॉर्क : पाकिस्तान ने चुपचाप अपनी वॉच सूची से लगभग 1,800 आतंकवादियों को हटा दिया है, जिसमें 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी भी शामिल है. लखवी, जिसपर ग्लोबल एंटीमनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग (एफएटीएफ) नजर रखे हुए है.
बता दें कि तथाकथित अभियुक्त व्यक्तियों की सूची पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्राधिकरण (NACTA) द्वारा बनाई गई है. इसका उद्देश्य वित्तीय संस्थानों को संदिग्ध आतंकवादियों के लेनदेन को रोकने में मदद करना है.
अमेरिका की एक कंपनी कैस्टोलियम के मुताबिक, इस सूची में 2018 में कुल 7600 लोगों के नाम शामिल थे. जिसको पिछले 18 महीनों में घटाकर 3800 कर दिया गया है.
कंपनी के अनुसार पाकिस्तान ने सूची से जो 3800 नाम हटाए है उनमें से 1800 नाम मार्च की शुरुआत से अब तक हटाए हैं.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पेरिस एफएटीएफ के साथ पारस्परिक रूप से सहमत होने वाली एक कार्य योजना को लागू करने के लिए काम कर रहा है, जिसमें से एक हिस्सा लक्षित वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन को प्रदर्शित करता है.
पढ़ें- बांग्लादेश : लॉकडाउन का उल्लंघन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक लाख लोग
कंपनी ने कहा कि हो सकता है सूची से हटाए गए नाम पाकिस्तान के एक्शन प्लान का हिस्सा हो, जिसे एफएटीएफ के सुझावों के बाद लागू किया गया था.
बता दें कि पाकिस्तान को हाल ही में आतंकवादी वित्तपोषण निवारक उपायों और वित्तीय प्रतिबंधों के संबंध में एफएटीएफ से कम प्रभावशीलता की रेटिंग मिली थीं.