ETV Bharat / international

CDS बिपिन रावत के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, कही ये बात

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में 10 और 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. जनरल रावत के इस बयान पर पाकिस्तान बौखला उठा और कहा...

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 9:26 AM IST

pak-on-cds-rawat-remarks-on-fighting-terror-in-kashmir
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान भारत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर बौखला उठा है, जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने के लिए शिविर चलाने का सुझाव दिया था.

नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को आतंक निरोधक संस्था एएफटीएफ की काली सूची में डालने तथा कूटनीतिक रूप से अलग थलग करने की जरूरत है.

पढ़ें : पाकिस्तान : मुशर्रफ ने विशेष अदालत के फैसले को न्यायालय में दी चुनौती

जनरल रावत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए कहा था कि घाटी में 10 और 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, 'इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरपंथ से अलग किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे लोग भी हैं जो पूरी तरह कट्टरपंथी हो चुके हैं. इन लोगों को अलग से कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर में ले जाने की आवश्यकता है.

जनरल रावत के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, 'यह टिप्पणी चरमपंथी मानसिकता और दिवालिया सोच को दर्शाती है जो स्पष्ट रूप से भारत के राजकीय संस्थानों में फैल चुकी है.'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान भारत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर बौखला उठा है, जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने के लिए शिविर चलाने का सुझाव दिया था.

नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को आतंक निरोधक संस्था एएफटीएफ की काली सूची में डालने तथा कूटनीतिक रूप से अलग थलग करने की जरूरत है.

पढ़ें : पाकिस्तान : मुशर्रफ ने विशेष अदालत के फैसले को न्यायालय में दी चुनौती

जनरल रावत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए कहा था कि घाटी में 10 और 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, 'इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरपंथ से अलग किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे लोग भी हैं जो पूरी तरह कट्टरपंथी हो चुके हैं. इन लोगों को अलग से कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर में ले जाने की आवश्यकता है.

जनरल रावत के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, 'यह टिप्पणी चरमपंथी मानसिकता और दिवालिया सोच को दर्शाती है जो स्पष्ट रूप से भारत के राजकीय संस्थानों में फैल चुकी है.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.ISLAMABAD FES80
PAK-KASHMIR-RAWAT
Pakistan condemns CDS Rawat's remarks on fighting terror and de-radicalisation camps in Kashmir
          Islamabad, Jan 17(PTI) Pakistan on Friday condemned the statements of Indian Chief of Defence Staff General Bipin Rawat where he suggested de-radicalisation camps for radicalised youths in the Kashmir Valley and a concerted effort to tackle terrorism globally.
          Speaking at the Raisina Dialogue 2020 in New Delhi, Rawat, in a clear reference to Pakistan, sought diplomatic isolation and blacklisting by anti-terror watchdog FATF of countries sponsoring terrorism.
          The Chief of Defence Staff also said girls and boys as young as 10 and 12 years were being radicalised in Kashmir.
          Condemning Rawat's statements, the Pakistan Foreign Office said, "These remarks are reflective of the extremist mindset and bankrupt thinking that have evidently also permeated the state institutions of India."
          The FO said Rawat's remarks on FATF were further proof of India's repeated attempts to politicise FATF's technical proceedings.
          "Pakistan has consistently sensitised the world community about India's malicious campaign in this regard. We expect that the FATF members would reject these Indian machinations," the FO said. PTI SH
IND
IND
01180058
NNNN
Last Updated : Jan 18, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.