ETV Bharat / international

पाकिस्तान के फैसलाबाद में तेल डिपो में लगी आग, चार मजदूरों की मौत

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:27 AM IST

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में एक तेल डिपो में आग लगने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई. मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे अन्य चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में एक तेल डिपो में आग लगने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

एक रिपोर्ट में कहा कि मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे अन्य चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'सुधर इलाके में अब्बासपुर रोड पर हुए हादसे के मद्देनजर रेस्क्यू टीमें और 16 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.'

हादसे के वक्त 30 कर्मी यहां कार्यरत थे. सोमवार रात हुए विस्फोट में तेल के ड्रम विभिन्न हिस्सों में इधर-उधर जलते हुए गिरे, जिस कारण श्रमिक परिसर में फंस गए.

पढ़ें - इमरान खान ने घाटे को रोकने के लिए पीआईए में सुधार का आदेश दिया

अखबार ने डिप्टी इमरजेंसी ऑफिसर (डीईओ) अहतीशम वाहला के हवाले से कहा, 'तेल डिपो अवैध रूप से चल रहा था. न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को क्षेत्र में चल रहे इस डिपो के बारे में कोई जानकारी थी.'

उन्होंने कहा, 'वहीं संपत्ति और श्रमिकों को दुर्घटना से बचाने के लिए डिपो में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे. हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में एक तेल डिपो में आग लगने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

एक रिपोर्ट में कहा कि मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे अन्य चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'सुधर इलाके में अब्बासपुर रोड पर हुए हादसे के मद्देनजर रेस्क्यू टीमें और 16 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.'

हादसे के वक्त 30 कर्मी यहां कार्यरत थे. सोमवार रात हुए विस्फोट में तेल के ड्रम विभिन्न हिस्सों में इधर-उधर जलते हुए गिरे, जिस कारण श्रमिक परिसर में फंस गए.

पढ़ें - इमरान खान ने घाटे को रोकने के लिए पीआईए में सुधार का आदेश दिया

अखबार ने डिप्टी इमरजेंसी ऑफिसर (डीईओ) अहतीशम वाहला के हवाले से कहा, 'तेल डिपो अवैध रूप से चल रहा था. न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को क्षेत्र में चल रहे इस डिपो के बारे में कोई जानकारी थी.'

उन्होंने कहा, 'वहीं संपत्ति और श्रमिकों को दुर्घटना से बचाने के लिए डिपो में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे. हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.