बीजिंगः पूर्वी चीन के वहाई शहर के लॉन्गियान पोर्ट में गैस रिसाव के चलते आठ लोगों की मौत हो गई है.
यह गैस रिसाव कार्गो (मालवाहक) जहाज में कार्बन डाइऑक्सीइड गैस के रिसाव के चलते लगी. रविवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि, गैस लीक होने के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोगों के घायल होने की खबर मिली है.
बता दें यह दुखद हादसा शनिवार शाम 4 बजे हुआ, जब फुजियान शिपिंग कंपनी के जहाज की मरम्मत की जा रही थी.
स्थानीय सरकार ने कहा कि इस दुर्घटना में दस लोग मारे गए हैं.
पढ़ेंः चीन में नौका पलटने से 10 लोगों की मौत, आठ लापता
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में घायल हुए 19 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. और रिसाव के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.