वाशिंगट: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सैन्य जनरलों ने उन्हें बताया है कि बेरूत में हुआ विस्फोट नहीं था बल्कि एक हमला था.
ट्रंप ने कहा कि उन्हें (सैन्य जनरलों ) को लगता है कि मंगलवार को बेरूत में, जो विस्फोट हुआ था जिसमें 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वह एक बम था.
मैंने अपने कुछ जनरलों के साथ मुलाकात की है और वह सिर्फ यह महसूस करते हैं कि यह किसी प्रकार का विस्फोट का प्रकार नहीं था. उन्हें लगता है कि यह एक हमला था. यह किसी तरह का बम था.
विस्फोट ने राजधानी में बहुत सारे बंदरगाह और क्षतिग्रस्त इमारतों को नष्ट कर दिया, जिससे एक विशाल मशरूम बादल आकाश में चला गया.
पढ़ें - लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट में 73 लोगों की मौत, हजारों घायल
अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या वर्तमान में 70 से अधिक है और मलबे में दबे शवों के साथ 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.