ETV Bharat / entertainment

Tamannaah Vijay Valentine's Day : वैलेंटाइन डे पर विजय वर्मा ने तमन्ना संग किया प्यार का ऐलान!, तस्वीर शेयर कर दिया ये सबूत - Valentines Day 2023

Tamannaah Vijay Valentine's Day : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा वैलेंटाइन डे पर फिर चर्चा में आ गये हैं. क्या आपने देखा कपल का यह लविंग पोस्ट?

Tamannaah Vijay Valentine's Day
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 4:12 PM IST

मुंबई : मिल्की ब्यूटी फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और एक्ट्रेस का चर्चा में आना लाजमी है. क्योंकि एक्ट्रेस कथिततौर पर बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब न्यू ईयर पार्टी 2023 में विजय-तमन्ना का किसिंग वीडियो वायरल हुआ था. कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. अब लगता है कि विजय वर्मा एक्ट्रेस तमन्ना संग अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर करने के मूड में हैं. दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे यह सब जाहिर हो रहा है.

पकड़ा गया विजय-तमन्ना का प्यार

वैलेंटाइन डे के मौके पर जहां सेलेब्स कपल अपने प्यार का इजहार खुलकर कर रहे हैं, तो वहीं चुपचाप डेटिंग करने वाले कपल ऐसी हिम्मत नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन प्यार किया तो डरना क्या वाली फिलिंग्स मन में लेकर विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे स्पेशल पोस्ट शेयर कर ही दिया. इस पोस्ट में एक तरफ विजय का पैर और दूसरी तरफ तमन्ना का पैर और इन दोनों के पैरों के बीच एक रेड हार्ट ईमोजी. अब इस पोस्ट को देखकर तो कोई भी समझ जाएगा कि प्यार परवान चढ़ रहा है.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के प्यार का ये सबूत काफी नहीं हैं?

मिल गया कपल के प्यार का सबूत

हालांकि, विजय ने तमन्ना के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तस्वीर में दिख रहे जूतों का सबूत भी सामने आया है. अगली तस्वीर में आप दे सकते हैं कि तमन्ना के जूते इन जूते से मेल खाते हैं. अब आप क्या समझे? क्या कपल को अपने प्यार को अब खुलकर जगजाहिर नहीं कर देना चाहिए.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया के जूते से मेल खाता जूता

बता दें, न्यू ईयर पार्टी 2023 में गोवा में कपल को पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी से विजय-तमन्ना का KISS का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था. तब से कपल चर्चा में बना हुआ है. अब तमन्ना के फैंस को इंतजार है कि वह कब अपने प्यार को जगजाहिर करती हैं.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के जूते

ये भी पढे़ं : नया साल मनाकर संग लौटे तमन्ना-विजय वर्मा, जानें कब और कहां से शुरू हुई रूमर्ड कपल की लव स्टोरी

मुंबई : मिल्की ब्यूटी फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और एक्ट्रेस का चर्चा में आना लाजमी है. क्योंकि एक्ट्रेस कथिततौर पर बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब न्यू ईयर पार्टी 2023 में विजय-तमन्ना का किसिंग वीडियो वायरल हुआ था. कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. अब लगता है कि विजय वर्मा एक्ट्रेस तमन्ना संग अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर करने के मूड में हैं. दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे यह सब जाहिर हो रहा है.

पकड़ा गया विजय-तमन्ना का प्यार

वैलेंटाइन डे के मौके पर जहां सेलेब्स कपल अपने प्यार का इजहार खुलकर कर रहे हैं, तो वहीं चुपचाप डेटिंग करने वाले कपल ऐसी हिम्मत नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन प्यार किया तो डरना क्या वाली फिलिंग्स मन में लेकर विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे स्पेशल पोस्ट शेयर कर ही दिया. इस पोस्ट में एक तरफ विजय का पैर और दूसरी तरफ तमन्ना का पैर और इन दोनों के पैरों के बीच एक रेड हार्ट ईमोजी. अब इस पोस्ट को देखकर तो कोई भी समझ जाएगा कि प्यार परवान चढ़ रहा है.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के प्यार का ये सबूत काफी नहीं हैं?

मिल गया कपल के प्यार का सबूत

हालांकि, विजय ने तमन्ना के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तस्वीर में दिख रहे जूतों का सबूत भी सामने आया है. अगली तस्वीर में आप दे सकते हैं कि तमन्ना के जूते इन जूते से मेल खाते हैं. अब आप क्या समझे? क्या कपल को अपने प्यार को अब खुलकर जगजाहिर नहीं कर देना चाहिए.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया के जूते से मेल खाता जूता

बता दें, न्यू ईयर पार्टी 2023 में गोवा में कपल को पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी से विजय-तमन्ना का KISS का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था. तब से कपल चर्चा में बना हुआ है. अब तमन्ना के फैंस को इंतजार है कि वह कब अपने प्यार को जगजाहिर करती हैं.

Tamannaah Vijay Valentine's Day
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के जूते

ये भी पढे़ं : नया साल मनाकर संग लौटे तमन्ना-विजय वर्मा, जानें कब और कहां से शुरू हुई रूमर्ड कपल की लव स्टोरी

Last Updated : Feb 14, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.