मुंबईः लगातार विवादों के बीच सुदीप्तो सेन निर्देशित 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के सिर्फ नौ दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली थी. अब फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के क्लब के चंद कदम दूर है. बाजार के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 11वें दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.74 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसके साथ ही 'द केरला स्टोरी' 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 01 - 05 मई 08.03 करोड़ ओपनिंग डे
डे 02 - 06 मई 11.01 करोड़ +36.77 फीसदी
डे 03 - 07 मई 16.43 करोड़ +46.23 फीसदी
डे 04 - 08 मई 10.03 करोड़ -38.95 फीसदी
डे 05 - 09 मई 11.07 करोड़ +10.37 फीसदी
डे 06 - 10 मई 12.01 करोड़ +08.49 फीसदी
डे 07 - 11 मई 12.54 करोड़ +04.41 फीसदी
डे 08 - 13 मई 12.35 करोड़ -01.52 फीसदी
डे 09 - 13 मई 19.50 करोड़ +57.89 फीसदी
डे 10 - 14 मई 23.75 करोड़ +21.79 फीसदी
डे 11 - 15 मई 10.00 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 146.74 करोड़
आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) 'द केरल स्टोरी' पर सुनावाई होगी, जिसमें इसके रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया गया है. जाने-माने पत्रकार कुर्बान अली की ओर से दायर याचिक पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को अपना पक्ष रखा था. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला की पीठ ने इसे आज सुनवाई के लिए लिस्टिंग करने के लिए सहमति व्यक्त की थी. लेकिन बाद में कुछ मामलों की निर्धारित सुनवाई के कारण इसकी सुनवाई के लिए 16 मई का समय तय किया गया.
ये भी पढ़ें-Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट 'द केरल स्टोरी’ फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर कल सुनवाई करेगा