ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan Jabra Fan: आधी रात होटल पहुंचे फैंस से मिले शाहरुख खान, फिर हुआ कुछ ऐसा - शाहरुख खान फिल्म पठान

Shah Rukh Khan Jabra Fan: शाहरुख खान की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया से सामने आई है, जिसमें उनका एक फैंस उनके गाल पर किस (Kiss) करता नजर आ रहा है. इस फोटो को जतिन गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जतिन का यह फोटो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Shahrukh Khan met the fans (Photo- @iamjatin555 Twitter)
फैंस से मिले शाहरुख खान (फोटो- @iamjatin555 ट्विटर)
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 1:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस से काफी प्यार करते हैं. साथ ही उनका सम्मान भी करते हैं. समय-समय पर वह अपने फैंस से मिलते भी हैं. अब इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है. 'किंग खान' रात को 2 बजे एक होटल में अपने फैंस से मिले. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने फैंस संग फोटो भी खिंचवाई और उन्हें पूरा सम्मान के साथ विदा भी किया. अब इन फैंस के बीच एक फैन ने 'किंग खान' के साथ कभी ना भुलाने वाले इन मोमेंट की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.

रात 2 बजे फैंस से मिले शाहरुख

दरअसल, जतिन गुप्ता शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और वह बिना किसी बात की परवाह किए बिना उनसे होटल में मिलने जा पहुंचे. जतिन का लक अच्छा था कि उनकी मुलाकात बॉलीवुड के 'बादशाह' से हो गई. इस मुलाकात के बाद जतिन ने इन शानदार पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'थैक यू एसआरके (SRK), जो आपने रात को 2 बजे हमारे लिए समय निकाला. किसी अन्य सुपरस्टार अपने फैंस के लिए ऐसा नहीं करते, जैसा आप करते हैं. हमें अपने होटल के कमरे के अंदर बुलाकर हमें पूरा समय, ध्यान और सम्मान दिया. आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. देर रात आपको परेशान करने के लिए माफी, लेकिन मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं'. अब जतिन के इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस के खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.

  • Thank you @iamsrk For Taking Your Time out for us, 2:00 AM
    No other superstar did this for their fans like you do, calling us inside your Hotel Room & giving Us Full Time, attention & respect.
    Thank you for your blessings.

    I am sorry to disturb you at late night, But I Love u. pic.twitter.com/q6Qbxa1geO

    — Jatin Gupta (@iamjatin555) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैन ने किया 'किंग खान' के गाल पर जोरदार KISS

जतिन ने सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में वह शाहरुख के गाल पर किस (Kiss) कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में शाहरुख अपने फैन को गले लगा रहे हैं. इसके अलावा तीसरे फोटो में फिल्म 'पठान' का पोस्टर और चौथे तस्वीर में जतिन और उनके दोस्त हाथ में 'पठान' मूवी के पोस्टर लेकर खड़े हैं.

बता दें, 'किंग खान' अपनी आगामी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में जुटे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी (गणतंत्र दिवस के मौके पर) को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म दमदार एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर है. बीती 10 जनवरी को 'पठान' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच फिल्म को देखने की खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ें: #AskSRK: फैन ने पूछा पहली गर्लफ्रेंड का नाम, दिल जीत लेगा शाहरुख खान का जवाब

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस से काफी प्यार करते हैं. साथ ही उनका सम्मान भी करते हैं. समय-समय पर वह अपने फैंस से मिलते भी हैं. अब इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है. 'किंग खान' रात को 2 बजे एक होटल में अपने फैंस से मिले. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने फैंस संग फोटो भी खिंचवाई और उन्हें पूरा सम्मान के साथ विदा भी किया. अब इन फैंस के बीच एक फैन ने 'किंग खान' के साथ कभी ना भुलाने वाले इन मोमेंट की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.

रात 2 बजे फैंस से मिले शाहरुख

दरअसल, जतिन गुप्ता शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और वह बिना किसी बात की परवाह किए बिना उनसे होटल में मिलने जा पहुंचे. जतिन का लक अच्छा था कि उनकी मुलाकात बॉलीवुड के 'बादशाह' से हो गई. इस मुलाकात के बाद जतिन ने इन शानदार पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'थैक यू एसआरके (SRK), जो आपने रात को 2 बजे हमारे लिए समय निकाला. किसी अन्य सुपरस्टार अपने फैंस के लिए ऐसा नहीं करते, जैसा आप करते हैं. हमें अपने होटल के कमरे के अंदर बुलाकर हमें पूरा समय, ध्यान और सम्मान दिया. आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. देर रात आपको परेशान करने के लिए माफी, लेकिन मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं'. अब जतिन के इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस के खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.

  • Thank you @iamsrk For Taking Your Time out for us, 2:00 AM
    No other superstar did this for their fans like you do, calling us inside your Hotel Room & giving Us Full Time, attention & respect.
    Thank you for your blessings.

    I am sorry to disturb you at late night, But I Love u. pic.twitter.com/q6Qbxa1geO

    — Jatin Gupta (@iamjatin555) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैन ने किया 'किंग खान' के गाल पर जोरदार KISS

जतिन ने सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में वह शाहरुख के गाल पर किस (Kiss) कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में शाहरुख अपने फैन को गले लगा रहे हैं. इसके अलावा तीसरे फोटो में फिल्म 'पठान' का पोस्टर और चौथे तस्वीर में जतिन और उनके दोस्त हाथ में 'पठान' मूवी के पोस्टर लेकर खड़े हैं.

बता दें, 'किंग खान' अपनी आगामी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में जुटे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी (गणतंत्र दिवस के मौके पर) को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म दमदार एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर है. बीती 10 जनवरी को 'पठान' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच फिल्म को देखने की खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ें: #AskSRK: फैन ने पूछा पहली गर्लफ्रेंड का नाम, दिल जीत लेगा शाहरुख खान का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.