ETV Bharat / entertainment

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce : राजीव संग तलाक पर चारू का बड़ा खुलासा, बताया कब अलग हो जाएंगे रास्ते - राजीव चारू तलाक खबर

राजीव सेन संग तलाक पर चारू असोपा ने बड़ा खुलासा किया है, इस दौरान उन्होंने बताया जून में राजीव से उनका तलाक हो जाएगा और दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे.

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce
चारू असोपा राजीव सेन
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस-मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन की मैरिज लाइफ गड़बड़ चल रही है. आए दिन दोनों एक-दूसरे कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगआ जा रहे हैं कि दोनों कभी भी अलग हो सकते हैं. इस बीच चारू असोपा ने खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों के रास्ते कब अलग हो जाएंगे. चारु ने बताया कि वो राजीव से जल्द तलाक लेने जा रही हैं.

लंबे समय से एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं चारू-राजीव
बता दें कि चारू और राजीव काफी लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. चारू-राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी, लेकिन 2020 से ही अशांति ने दोनों का हाथ पकड़ लिया और बयानबाजी हो या सोशल मीडिया एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना यह चालू रहा. ऐसे में दोनों के तलाक लेने की चर्चाएं सुर्खियों में छा गई. साल 2021 में जोड़ा जब पैरेंट्स बने और उनके घर में नन्हीं परी आई. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. इस बीच दोनों का रिश्ता संभलता दिखा, मगर फिर से उथलपुथल दिखने लगा, जो कि अभी तक चल रहा है. इस बीच चारू ने तलाक पर खुलासा भी कर दिया है और बताया कि वह जून में वह तलाक लेने जा रही हैं.

जमकर वायरल हुआ हाल का वीडियो
हाल ही में राजीव ने कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी में चारू के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए. ऐसे में फैंस यह कयास लगाने लगे कि शायद दोनों अपने टूटे रिश्ते को दूसरा मौका दे रहे हैं. इस बीच अटकलों पर विराम लगाते हुए चारू ने राजीव संग तलाक पर खुलासा कर अटकलों और साथ रहने वाली बातों का खंडन कर दिया.

साथ रहने की गुंजाइश नहीं, जून में लेंगे तलाक
जानकारी के अनुसार चारू ने खुलासा करते हुए कहा कि वह और राजीव एक साथ नहीं आने वाले हैं. दोनों के तलाक की कार्यवाही कोर्ट में चल रही है और जून तक दोनों का तलाक हो जाएगा. इस बाबत चारू ने कहा कि हम दोनों ने अलग होने का फैसला नहीं पलटा है और इसलिए हमने काउंसलिंग भी कराई हैं. हम जून तक छह महीने के कूलिंग ऑफ अवधि पर हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि राजीव अपनी बेटी के साथ समय बिताते हैं और उसे खुश रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Chahatt Khanna on Sukesh : 'तिहाड़ जेल में सुकेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था', इस टीवी एक्ट्रेस का दावा

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस-मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन की मैरिज लाइफ गड़बड़ चल रही है. आए दिन दोनों एक-दूसरे कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगआ जा रहे हैं कि दोनों कभी भी अलग हो सकते हैं. इस बीच चारू असोपा ने खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों के रास्ते कब अलग हो जाएंगे. चारु ने बताया कि वो राजीव से जल्द तलाक लेने जा रही हैं.

लंबे समय से एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं चारू-राजीव
बता दें कि चारू और राजीव काफी लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. चारू-राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी, लेकिन 2020 से ही अशांति ने दोनों का हाथ पकड़ लिया और बयानबाजी हो या सोशल मीडिया एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना यह चालू रहा. ऐसे में दोनों के तलाक लेने की चर्चाएं सुर्खियों में छा गई. साल 2021 में जोड़ा जब पैरेंट्स बने और उनके घर में नन्हीं परी आई. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. इस बीच दोनों का रिश्ता संभलता दिखा, मगर फिर से उथलपुथल दिखने लगा, जो कि अभी तक चल रहा है. इस बीच चारू ने तलाक पर खुलासा भी कर दिया है और बताया कि वह जून में वह तलाक लेने जा रही हैं.

जमकर वायरल हुआ हाल का वीडियो
हाल ही में राजीव ने कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी में चारू के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए. ऐसे में फैंस यह कयास लगाने लगे कि शायद दोनों अपने टूटे रिश्ते को दूसरा मौका दे रहे हैं. इस बीच अटकलों पर विराम लगाते हुए चारू ने राजीव संग तलाक पर खुलासा कर अटकलों और साथ रहने वाली बातों का खंडन कर दिया.

साथ रहने की गुंजाइश नहीं, जून में लेंगे तलाक
जानकारी के अनुसार चारू ने खुलासा करते हुए कहा कि वह और राजीव एक साथ नहीं आने वाले हैं. दोनों के तलाक की कार्यवाही कोर्ट में चल रही है और जून तक दोनों का तलाक हो जाएगा. इस बाबत चारू ने कहा कि हम दोनों ने अलग होने का फैसला नहीं पलटा है और इसलिए हमने काउंसलिंग भी कराई हैं. हम जून तक छह महीने के कूलिंग ऑफ अवधि पर हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि राजीव अपनी बेटी के साथ समय बिताते हैं और उसे खुश रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Chahatt Khanna on Sukesh : 'तिहाड़ जेल में सुकेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था', इस टीवी एक्ट्रेस का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.