ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस 17' के नए प्रोमो में मुनव्वर की इस बात पर टूटा मन्नारा का दिल, बोलीं- सबके सामने माफी मांगो - मुनव्वर मन्नारा फाइट इन बिग बॉस न्यू प्रोमो

Bigg Boss 17 New Promo Munawar-Mannara Fight: बिग बॉस के घर में एंट्री के साथ ही दोस्त बने कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच लड़ाई हो गई है. झगड़ा यहां तक पहुंच गया है कि मन्नारा ने मुनव्वर से सबके सामने माफी मांगने को कहा है.

Munawar-Mannara Fight In Bigg Boss 17
मुनव्वर मन्नारा फाइट इन बिग बॉस 17
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:00 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 17 के घर में अगर किसी कंटेस्टेंट के बीच सबसे पहले दोस्ती हुई थी, तो वो है मुनव्वर और मन्नारा. वहीं अब बिग बॉस के नए प्रोमो में दोनों के बीच झगड़ा हो गया है. यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मन्नारा ने मुनव्वर से सबके सामने माफी मांगने की डिमांड रखी है.

मुनव्वर की इस बात से टूटा मन्नारा का दिल
प्रोमो में मन्नारा, मुनव्वर से खासी नाराज नजर आ रही हैं. दरअसल मुनव्वर ने मन्नारा को गुस्से में कुछ ऐसी बातें बोल दीं, जिससे उन्हें काफी बुरा लगा है. प्रोमो में मन्नारा कहती हैं, 'ये आप डिसाइड नहीं करेंगे कि मुझे आपसे बात करनी है या नहीं. क्योंकि मैं आपकी बातों से काफी हर्ट हुई हूं. और उसके लिए मुझे सबके सामने माफी चाहिए. तब मुनव्वर जवाब देते हैं कि अगर हमारी दोस्ती इतनी कमजोर है तो मुझे नहीं रखनी ऐसी दोस्ती.

मन्नारा ने की पब्लिक में माफी की डिमांड
झगड़े में मन्नारा ने मुनव्वर को कहा कि उन्होंने गलत गेम खेला है. उन्होंने कहा कि उस टाइम पर आपको मेरी खुशी से ज्यादा फन जरूरी लगा. जिसके बाद मुनव्वर ने उनसे माफी मांगी. लेकिन मन्नारा ने उनसे पब्लिकली माफी की डिमांड की. जिसके बाद मुनव्वर ने कहा कि वो सबके सामने माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें हर बार उन्हें साबित करना पड़े.

बिग बॉस 17 के घर में झगड़ों का दौर जारी है. पहले ईशा, अभिषेक और समर्थ के बीच लड़ाई हुई. जिसके बाद अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन के बीच और अब मुनव्वर और मन्नारा के बीच झगड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस 17 के घर में अगर किसी कंटेस्टेंट के बीच सबसे पहले दोस्ती हुई थी, तो वो है मुनव्वर और मन्नारा. वहीं अब बिग बॉस के नए प्रोमो में दोनों के बीच झगड़ा हो गया है. यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मन्नारा ने मुनव्वर से सबके सामने माफी मांगने की डिमांड रखी है.

मुनव्वर की इस बात से टूटा मन्नारा का दिल
प्रोमो में मन्नारा, मुनव्वर से खासी नाराज नजर आ रही हैं. दरअसल मुनव्वर ने मन्नारा को गुस्से में कुछ ऐसी बातें बोल दीं, जिससे उन्हें काफी बुरा लगा है. प्रोमो में मन्नारा कहती हैं, 'ये आप डिसाइड नहीं करेंगे कि मुझे आपसे बात करनी है या नहीं. क्योंकि मैं आपकी बातों से काफी हर्ट हुई हूं. और उसके लिए मुझे सबके सामने माफी चाहिए. तब मुनव्वर जवाब देते हैं कि अगर हमारी दोस्ती इतनी कमजोर है तो मुझे नहीं रखनी ऐसी दोस्ती.

मन्नारा ने की पब्लिक में माफी की डिमांड
झगड़े में मन्नारा ने मुनव्वर को कहा कि उन्होंने गलत गेम खेला है. उन्होंने कहा कि उस टाइम पर आपको मेरी खुशी से ज्यादा फन जरूरी लगा. जिसके बाद मुनव्वर ने उनसे माफी मांगी. लेकिन मन्नारा ने उनसे पब्लिकली माफी की डिमांड की. जिसके बाद मुनव्वर ने कहा कि वो सबके सामने माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें हर बार उन्हें साबित करना पड़े.

बिग बॉस 17 के घर में झगड़ों का दौर जारी है. पहले ईशा, अभिषेक और समर्थ के बीच लड़ाई हुई. जिसके बाद अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन के बीच और अब मुनव्वर और मन्नारा के बीच झगड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.