मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपना माइथोलॉजिकल फिल्म ओह माय गॉड 2 से चर्चा में हैं. फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म ओह माय गॉड 2 का टीजर रिलीज हुआ है. ओह माय गॉड 2 अक्षय कुमार अपने महादेव लुक से छा गए हैं. अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों से गुजर रहे एक्टर अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्स से बड़ी उम्मीद है. एक्टर ने अपनी पिछली रिलीज फिल्मों के चलते अपनी फीस भी कम कर दी है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने फिल्म ओह माय गॉड 2 में महादेव के लिए किरदार के अपनी फीस में बड़ी कटौती की है. आइए जानते हैं आखिर कितने रुपय में महादेव बनने के लिए तैयार हो गए अक्षय कुमार.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
महादेव बनने के लिए अक्षय ने ली इतनी फीस
राम सेतु, सेल्फी, सम्राट पृथ्वीरा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ना चलने से अक्षय कुमार के स्टारडम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. अब अक्षय कुमार ओह माय गॉड 2 से दर्शकों के बीच महादेव बनकर उतरेंगे और उनका प्यार बटोरने की कोशिश करेंगे. अपनी पिछली फिल्मों से घबराए अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 के लिए अपनी फीस में नरमी बरती है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
लेकिन ओह माय गॉड 2 के लिए एक्टर ने महज 35 करोड़ रुपये में महादेव के किरदार को निभाया है. वहीं, फिल्म बाकी कलाकार जैसे पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम ने क्रमश 5 करोड़ और 2 करोड़ रुपये चार्च किये हैं, लेकिन इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस बार फिल्म में परेश रावल का नास्तिक किरदार कांति लाल मेहता नहीं बल्कि आस्तिक क्रांति शरन मुदगल के किरदार में पंकज त्रिपाठी दिखेंगे. वहीं, यामी गौतम फिल्म में एक महिला वकील की भूमिका में होंगी. अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ओह माय गॉड 2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर ओह माय गॉड 2 की टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होगी.